पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने दुनियाभर में अपनी किरकिरी कराई। भारत ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 भारतीयों का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान-POK में एयर स्ट्राइक की तो उसके बाद पाकिस्तान अपना मजाक उड़वा रहा है।
दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खुद को पाकिस्तान का नागरिक बता रहा है और अपने ही देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के दावों की पोल खोल रहा है।
अपनी ही सरकार को आइना दिखा रहा है। युवक ने शहबाज शरीफ की सरकार की इतनी थू-थू की कि सुनकर हैरान रह जाएंगे। वीडियो देखिए और सुनिए युवक ने क्या-क्या कहा?
युवक ने क्या कहा?
वायरल वीडियो के अनुसार, युवक ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान और POK में घुसकर एयर स्ट्राइक की। भारत ने 9 जगहों पर 24 मिसाइलें दागी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सभी मिसाइलें अपने टारगेट पर गिरीं। भारत ने जो टारगेट फिक्स किया था, उसे पूरा किया। शर्मनाक बात यह है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं करा पाया। एक भी मिसाइल को रोक नहीं पाया। हमला रोकने में नाकाम रहे।
भारत ने पाकिस्तान में घुसकर मारने का दावा किया था, घुसकर मारा है। जो कहा था, करके दिखाया है। ऐसा नहीं है कि भारत की तारीफ कर रहा हूं। यह हकीकत है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में नाकाम रहा है। ईरान इजरायल पर मिसाइल अटैक करता है, कभी 100 कभी 200 मिसाइलें दागता है, लेकिन इजरायल में एक आध मिसाइल ही गिरती है, क्योंकि इजरायल का डिफेंस सिस्टम मिसाइलों को इंटरसेप्ट करके रोकने में कामयाब हो जाता है।
पाकिस्तान एक मिसाइल को नहीं रोक पाया। भारत ने किसी नागरिक और सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है। किसी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, ऑफिस पर अटैक नहीं किया। अगर मिसाइल इन पर गिर जाती तो पाकिस्तान खत्म हो जाता। कौन रोक लेता मिसाइलों को, डिफेंस सिस्टम को तो पता ही नहीं चला। ऊपर से पुरानी तस्वीरों के साथ दावा कर रहे हैं कि भारत के लड़ाकू विमान गिरा दिए। आर्मी हेड क्वार्टर गिरा दिया।