TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

अफ्रीका की सबसे बुजुर्ग मां; युगांडा की महिला ने 70 साल की उम्र में दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Oldest Woman Of Africa: डॉक्टरों और महिला दोनों ने रिस्क लिया। इससे वह चमत्कार हो गया, जिसने महिला का मां बनने का सपना पूरा कर दिया, जानिए यह कैसे संभव हुआ?

Oldest Mother Of Africa
Oldest Mother Of Africa Gave Birth to Twins: कहते हैं, भगवान हर जगह नहीं हो सकता और जहां भगवान नहीं हो सकता, वहां के लिए उसने मां बनाई है। बच्चा पैदा करना, जीवन चक्र चलाना मां की प्रवृत्ति है। मां बनकर, बच्चे को जन्म देकर, जननी कहलाकर एक महिला का जीवन सफल हो जाता है, वहीं कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें मां बनने का सुख नसीब ही नहीं होता, लेकिन इनमें से भी कुछ महिलाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें देर से ही मां बनने का सुख मिल ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ युगांडा में रहने वाली महिला के साथ, जिसने 70 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया और वह अफ्रीका की सबसे बुजुर्ग मां बन गई है।  

साइंस की वजह से संभव हुआ बच्चों का जन्म

जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला का नाम सफीना नामुकवेया है, जो 2 बच्चों को जन्म देने के बाद स्वस्थ हैं। गुरुवार को डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। बच्चों का जन्म होने पर राजधानी कंपाला के अस्पताल में परिवार ने मिठाई बांटी और डॉक्टरों-नर्सों को यह खुशी देने के लिए आभार जताया। गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक सफीना की देखभाल करने वाले डॉक्टर एडवर्ड तमाले साली ने AFP को बताया कि यह असाधारण उपलब्धि है और यह संभव हैं IVF टेक्निक से, जिसे उन्होंने अपनी मर्जी से लिया, क्योंकि वे मां बनने के सुख को अनुभव करना चाहती थीं। लोग उन्हें बांझ कहकर ताने देते थे, लेकिन उन्होंने बच्चों को जन्म देकर लोगों का मुंह बन कर दिया।

बच्चों को जन्म दिया, ब्वॉयफ्रेंड मिलने नहीं आया

सफीना ने बताया कि उसके पहले पति की 1992 में मौत हो गई थी, जिस कारण वह बच्चे पैदा किए बिना रह गई। इसके बाद उन्हें हमसफर नहीं मिला और न ही उन्होंने कोशिश की। अब अचानक उनकी जिंदगी में एक शख्स आया और उनके दिल में फिर से मां बनने की इच्छा जागी, लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण वे डर रही थीं। फिर भी उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया तो IVF के बारे में पता चला। उन्होंने रिस्क लेते हुए ट्रीटमेंट कराने की सहमति जताई। डॉक्टरों ने भी सहयोग किया और प्रेग्नेंसी शुरू हुई, जो डॉक्टरों-नर्सों के कारण आखिर तक बिना किसी समस्या के पूरी हो गई, लेकिन अफसोस कि बच्चों को जन्म देने पर ब्वॉयफ्रेंड मिलने तक नहीं आया। सफीना ने कहा कि शायद वह इस बात से खुश नहीं है कि उसने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, क्योंकि वह जानता था कि उसके गर्भ में एक से ज्यादा बच्चे हैं और वह जिम्मेदारी उठाने में समर्थ नहीं है, फिर भी वह मां बनकर खुश है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.