TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

‘धिक्कार है गद्दारी करने वालों पर’, मादुरो का बेटा ‘प्रिंस’ आया सामने, अमेरिका को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी

Maduro Son Threats America: निकोलस मादुरो का बेटा अपने पिता के बचाव में आया है और उसने एक ऑडियो संदेश जारी करके अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. उन्होंने वेनेजुएला के लोगों से अमेरिका के खिलाफ एकजुट होने और अपने सम्मान की लड़ाई लड़ने की अपील भी की.

Ernesto Maduro

निकोलस मादुरो के बेटे अर्नेस्टो मादुरो गुएरा ने अमेरिका को सीधी धमकी दी है. पिता की गिरफ्तारी के बाद से फरार अर्नेस्टो ने एक ऑडियो जारी करके अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला पर अमेरिका का सैन्य आक्रमण निंदनीय है. इससे संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उल्लंघन हुआ है. धिक्कार है उन गद्दारों पर, जिन्होंने अमेरिका का साथ दिया, लेकिन वेनेजुएला आगे बढ़ेगा और इस मुश्किल का मिलकर डटकर सामना करेगा.

यह भी पढ़ें: ‘संकट में है वेनेजुएला का भविष्य’, UNSC के महासचिव ने जताई चिंता, मीटिंग में अमेरिका ने अपने पक्ष में क्या कहा?

---विज्ञापन---

पहली पत्नी से बेटे अर्नस्टो की अमेरिका को है तलाश

अर्नेस्टो मादुरो ने कहा कि अमेरिका अब वेनेजुएला के लोगों को सड़कों पर देखेगा. अपने सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए देखेगा. अमेरिका वेनेजुएला को कमजोर दिखाना चाहते है, लेकिन वेनेजुएला अपनी कमजोरी नहीं दिखाएगा. बता दें कि अर्नेस्टो मादुरो, निकोलस मादुरो और उनकी पहली पत्नी एड्रियाना गुएरा अंगुलो के बेटे हैं और फरार हैं. उन्होंने वेनेजुएला की पब्लिक मिनिस्ट्री में काम किया है, लेकिन पिता के सत्ता में आते ही राजनीति में उनका दखल भी बढ़ने लग गया था.

---विज्ञापन---

गुएरा ने संसद में दिया पिता के नाम पर भावुक संदेश

दूसरी ओर, निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा ने वेनेजुएला की संसद में पिता के नाम पर भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पापा, आप टेंशन नहीं लेना. आपका देश, आपका वेनेजुएला सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने वेनेजुएला की नेशनल असेंबली में बोलते हुए देश के नाम संदेश दिया कि उनके माता-पिता को अमेरिका किडनैप करके ले गया है. उन्होंने दुनिया से अपील की है कि वे मादुरो को वापस वेनेजुएला लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुटता दिखाएं.

यह भी पढ़ें: मैं अब भी राष्ट्रपति हूं! कोर्ट के अंदर गरजे निकोलस मादुरो, US-वेनेजुएला टकराव पर बढ़ा अंतरराष्ट्रीय तनाव

अर्नेस्टो मादुरो पर अमेरिका के नार्काे टेररिज्म के आरोप

बता दें कि निकोलस अर्नेस्टो मादुरो गुएरा को 'निकोलासितो' या 'द प्रिंस' भी कहा जाता है. अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि प्रिंस ने मैक्सिकन कार्टेल और 'कार्टेल डे लॉस सोल्स' के साथ मिलकर इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क बनाया. उसने पिता की सत्ता का दुरुपयोग करते हुए वेनेजुएला के सरकारी विमानों (PDVSA) का इस्तेमाल अमेरिका में कोकीन की तस्करी करने के लिए किया. अर्नेस्टो मादुरो गुएरा वेनेजुएला में सरकार संरक्षित ड्रग नेटवर्क का अहम हिस्सा है.

अर्नेस्टो पर अमेरिकी में कोकीन सप्लाई करने का आरोप

अर्नेस्टो ने ही अमेरिका में कोकीन की तस्करी की साजिश रची. सरकारी विमानों और कार्गाे शिप के जरिए कोकीन ड्रग की खेप अमेरिका तक पहुंचाई. मियामी समेत अमेरिका के कई शहरों में कोकीन सप्लाई की. वहां स्मगलरों का नेटवर्क बनाकर लोगों को नशे का आदी बनाया. अर्नेस्टो के पास मशीन गन और विनाशकारी हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल ड्रग नेटवर्क की सुरक्षा के लिए किया गया. दोषी पाए जाने पर अर्नेस्टो को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है.


Topics:

---विज्ञापन---