TrendingVenezuelaimd weather forecastBMC Election

---विज्ञापन---

मां ने अपने नवजात की चाकू से हत्या कर डस्टबिन में फेंका था शव, हैरान कर देगी क्रूरता की ये कहानी

Mother Killed New Born Baby: एक मां ने अपने नवजात को चाकू से मारकर शव को किचन के डस्टबिन में फेंक दिया। वारदात के दौरान दोषी महिला का बॉयफ्रेंड दूसरे कमरे में बैठकर कम्प्यूटर पर गेम खेल रहा था। मामले में कोर्ट ने दोषी महिला को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। एक अगस्त […]

सांकेतिक तस्वीर।
Mother Killed New Born Baby: एक मां ने अपने नवजात को चाकू से मारकर शव को किचन के डस्टबिन में फेंक दिया। वारदात के दौरान दोषी महिला का बॉयफ्रेंड दूसरे कमरे में बैठकर कम्प्यूटर पर गेम खेल रहा था। मामले में कोर्ट ने दोषी महिला को दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। एक अगस्त को सजा काटने के दौरान दोषी महिला की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिलहाल, महिला की मौत के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना चेशायर की है। मृतका की पहचान राचेल ट्यून्स्टिल के रूप में हुई है। ट्यून्स्टिल को अपनी नवजात बेटी मिया केली की हत्या के लिए दो बार आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। पहली सजा जून 2017 में जबकि, दूसरी सजा 2019 में दी गई थी। जेल अधिकारियों के मुताबिक, ट्यून्स्टिल चेशायर के जेल में सजा काट रही थी जिसकी, एक अगस्त को मौत हो गई।

2019 में सुनाई गई थी 17 साल की उम्रकैद की सजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्यून्स्टिल को पहली बार जून 2017 में हत्या का दोषी पाया गया था। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन एक साल बाद दोषी ट्यून्स्टिल की ओर से अपील की गई थी, जिसके बाद अदालत ने दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। इसके बाद ट्यून्स्टिल को फिर से मुकदमे का सामना करना पड़ा और फरवरी 2019 में उसे फिर से हत्या का दोषी पाया गया। उसे फिर से न्यूनतम 17 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई गई। लिवरपूल क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि 14 जनवरी 2017 में ट्यून्स्टिल ने नवजात को घर में ही जन्म दिया। उस दौरान ट्यून्स्टिल का बॉयफ्रेंड दूसरे कमरे में कंप्यूटर गेम खेला था। नवजात के जन्म के थोड़ी देर बाद ही ट्यून्स्टिल ने 14 बार चाकू मारकर उसकी जान ले ली। नवजात के पीठ, गर्दन और छाती पर चाकू से वार के निशान पाए गए थे।

ट्यून्स्टिल को सजा सुनाते वक्त कोर्ट ने क्या कहा था?

सजा सुनाते समय जस्टिस किंग ने कहा कि नवजात पर हमला क्रूर था। ट्यून्स्टिल का नवजात शिशु के प्रति उसका कर्तव्य उसे पालना और आराम देना था। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी 2017 को हत्या की परिस्थितियां काफी कष्ट वाली थी, लेकिन उसे इस तरह अपने बच्चे को मारने के लिए किसने प्रेरित किया? इसका कभी पता नहीं चल सका। कोर्ट ने कहा कि ट्यून्स्टिल ने फ्लैट के बाथरूम में अकेले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद अपने बॉयफ्रेंड से चाकू मंगवाई और नवजात को मार डाला। फोरेंसिक मनोविज्ञान में ग्रैजुएट ट्यूनस्टिल ने नवजात के शव को एक प्लास्टिक बैग में रखा और फिर रसोई के कूड़ेदान में डाल दिया। फिर वह खून साफ करने के लिए बाथरूम में लौट आई। जस्टिस किंग ने कहा कि दोषी ट्यूनस्टिल ने नवजात की चाकू मारकर हत्या करने के लिए कोई पछतावा नहीं दिखाया। ट्यून्स्टिल ने शाम टेलीविजन देखते हुए बिताई जबकि उसका साथी अपने Xbox पर गेम खेल रहा था।


Topics:

---विज्ञापन---