बड़ी-बड़ी इमारतें, साफ सुथरी सड़कें, मॉडर्न रहन सहन वाले दुबई शहर को काफी हाईफाई माना जाता है. जहां तक नजर जाए, वहां आपको गंदगी का कोई नामोनिशान ही नहीं मिलेगा. लेकिन फिर भी ये शहर मच्छरों के आतंक से इतना परेशान है. आलम ये है कि दुबई सरकार को मच्छरों के लिए अलर्ट जारी करना पड़ा. एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक UAE की हेल्थ मिनिस्ट्री ने चेतावनी जारी की है कि अगर मच्छरों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो बिमारियों का खतरा भी बढ़ जाएगा. इसलिए इस पर रोक लगना बेहद जरूरी है.
मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
UAE के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मच्छरों के प्रति जागरुकता का मैसेज दिया. पोस्ट में कहा गया कि मच्छर के काटने को इग्नोर नहीं करना चाहिए और उससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी हैं. मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि अगर बुखार, सिर दर्द या लगातार शरीर दर्द जैसे लक्षण आते हैं तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं. अगर मच्छर काटने पर जलन ज्यादा होती है तो सावधानी बरतें. हेल्थ मिनिस्ट्री ने पर्सनल केयर के अलावा मच्छरों की रोकथाम पर भी ध्यान देने को कहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि पानी को ज्यादा दिनों तक एक जगह इकट्ठा ना करें, पानी को वक्त पर बदलते रहें . सरकार द्वारा बताए गए उपायों का पालन करके मच्छरों को पैदा होने से रोकें.
---विज्ञापन---
आइसलैंड में नहीं है एक भी मच्छर
दुनिया के ज्यादातर देशों में मच्छर पनपते हैं. फ्रांस, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, अमेरिका सब जगहों पर मौसम के मुताबिक मच्छर पैदा होते हैं. एक तरफ जहां मच्छरों ने बड़े-बड़े देशों की नाक में दम कर रखा है, वहीं एक देश ऐसा भी है जहां एक भी मच्छर नहीं है. इस बात को सुनकर वैज्ञानिक भी हैरान रह जाते हैं. आइसलैंड इकलौता ऐसा देश हैं जहां एक भी मच्छर नहीं है. आइसलैंड में तालाब और झील भी मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद यहां पर मच्छर नहीं है. जबकि इसके पड़ोसी देश नॉर्वे, डेनमार्क, ग्रीनलैंड में मच्छर पनपते हैं.
---विज्ञापन---