TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

ट्यूनीशियाई तट पर प्रवासी जहाज के डूबने से 13 लोगों की मौत, 27 लापता

ट्यूनीशियाई तट पर प्रवासियों से भरी जहाज डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग लापता हो गए । मरने वाले सभी लोग सूडान के बताए जा रहे हैं।

ट्यूनीशियाई तट पर प्रवासी जहाज डूबा, सूडान के 13 नागरिकों की मौत
Sudanese Migrant Ship Sank Off Tunisian Coast 13 Dead: ट्यूनीशिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां समुद्र तट पर प्रवासियों से भरी जहाज डूब गई। अब तक  13 शव बरामद किए गए हैं, जबकि 27 लापता हैं। मरने वाले सभी लोग सूडान के हैं। जहाज पर कुल 42 लोग सवार थे। स्फैक्स से रवाना हुई थी जहाज ट्यूनीशिया के एक न्यायिक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि ट्यूनीशिया के तट पर बुधवार को स्फ़ैक्स (Sfax) से रवाना हुई एक जहाज डूब गई। इससे सूडान के 13 प्रवासियों की मौत हो गई। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि अभी भी 27 लोग लापता हैं। दो लोगों को बचाया गया न्यायाधीश फरीद बेन झा ने कहा कि नाव में 42 लोग सवार थे, जिनमें से सभी सूडान के रहने वाले थे। इनमें से दो लोगों को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि यूरोप में बेहतर जीवन की आस में गरीबी और संघर्ष  का सामना कर रहे अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के लोगों के लिए उत्तरी अफ्रीका के मुख्य प्रस्थान बिंदु के रूप में ट्यूनीशिया ने लीबिया की जगह ले ली है। यह भी पढ़ें: ऑफिस से लौटें तो बॉस का फोन उठाएं या नहीं? जानें क्या कहता है देश का नया कानून ट्यूनीशियाई तट पर 2023 में बरामद हुए 1000 प्रवासियों के शव ट्यूनीशियाई तट पर अफ्रीका से इटली पहुंचने की उम्मीद कर रहे प्रवासियों को ले जाने के दौरान नौकाओं और जहाजों के डूबने की लगातार घटनाएं हो रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि 2023 में ट्यूनीशियाई तट पर डूबे हुए लगभग 1,000 प्रवासियों के शव बरामद किए गए, जो किसी भी अन्य साल की तुलना में अधिक है। सीमा पार करने की कोशिश करने वालों में ट्यूनीशिया के नागरिक भी शामिल हैं। पिछले महीने इटली की ओर एक नाव में रवाना होने के बाद लगभग 40 ट्यूनीशियाई प्रवासी लापता हो गए थे। गृह युद्ध की वजह से 90 लाख लोगों ने छोड़ सूडान

सूडान में लगभग 10 महीने पहले गृह युद्ध के दौरान 90 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनमें से अधिकांश ने या तो देश के सुरक्षित हिस्सों या पड़ोसी राज्यों में शरण ले ली है। पिछले साल अप्रैल में सेना और प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल के बीच लड़ाई शुरू हो गई, जिसके बाद भारत समेत कई देशों ने सूडान में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: ‘पूर्वजों के पापों ने घटाई इंसान की उम्र’, अजीब दावे के बाद निकाला गया रूस का टॉप वैज्ञानिक

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---