World Latest News: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में स्टीव जॉब्स के साथ बिताए वक्त की यादों को साझा किया था। बिल गेट्स के अनुसार स्टीव जॉब्स टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं, लेकिन उनके और जॉब्स के इनोवेशन और क्रिएटिविटी को लेकर अलग-अलग विचार थे। The Independent के साथ एक साक्षात्कार में गेट्स ने माना कि जॉब्स ने एक बार उनको अनोखा सुझाव दिया था। यह सुझाव डिजाइन की समझ को बेहतर बनाने के लिए था। जॉब्स ने उनको Lysergic Acid Diethylamide (LSD) लेने की सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें:हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज
गेट्स के अनुसार स्टीव जॉब्स ने उनको कहा था कि अगर एसिड (LSD) पी लोगे या आश्रम चले जाओगे तो शायद तुम्हारी उत्पादों के डिजाइन में रुचि बढ़ जाएगी। स्टीव जॉब्स को iPod, iMac, iPad और iPhone के उत्पाद डिजाइन में क्रांतिकारी कदम उठाने के लिए जाना जाता है। उनका यूजर्स को लेकर काफी अच्छा दृष्टिकोण था। गेट्स के नेतृत्व में माइक्रोसॉफ्ट ने लगातार मजबूत क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, एंटरप्राइज, वर्ड और एक्सेल जैसे सॉफ्टवेयर डेवलप करने पर ध्यान केंद्रित किया।
स्टीव जॉब्स मानते थे कि माइक्रोसॉफ्ट के डिजाइन ऑप्शन ज्यादा अच्छे नहीं थे। इसके बाद ही उन्होंने बिल गेट्स को अनोखी सलाह दी थी। हालांकि बिल गेट्स ने उनकी टिप्पणी को मजाकिया अंदाज में टाल दिया था। बिल गेट्स ने कहा था कि देखिए मुझे गलत बैच मिला है। मुझे कोडिंग बैच मिला है और इस लड़के को मार्केटिंग डिजाइन का जो बैच मिला है, वह उसके लिए अच्छा है।
जॉब्स और गेट्स के बीच प्रतिद्वंद्विता के बावजूद अच्छा रिश्ता था। गेट्स के अनुसार दोनों की सोच दूरगामी थी, लेकिन दोनों की स्किल्स आपस में बिल्कुल मेल नहीं खाती थीं। गेट्स के अनुसार जॉब्स को कोडिंग की ज्यादा नॉलेज नहीं थी, लेकिन वे उनकी डिजाइन और मार्केटिंग स्किल्स के कायल थे। यहां तक कि उनसे ईर्ष्या करते थे, हालांकि वे उनसे अपनी तुलना नहीं करते हैं, यह भी गेट्स मानते हैं।
हाई स्कूल में ली थी ड्रग्स
जॉब्स का मानना था कि अगर वे युवावस्था में एसिड (LSD) पी लेते या आश्रम चले जाते तो उनकी क्षमता और ज्यादा होती। जॉब्स मानते थे कि गेट्स ने शायद ही कभी ड्रग्स का सेवन किया हो? हालांकि बिल गेट्स ने खुलासा किया था कि उन्होंने हाई स्कूल के दौरान मारिजुआना नाम की दवा का सेवन किया था। इसका प्रयोग क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए नहीं था। गेट्स को लगा था कि शायद वे इससे अच्छा दिखेंगे और शायद कोई लड़की उनमें दिलचस्पी लेगी। यह प्रयोग सफल नहीं हुआ तो उन्होंने इसका सेवन छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें:लखनऊ में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, लोगों ने चर्च घेरकर की जोरदार नारेबाजी; लगाए ये आरोप
गेट्स ने स्वीकार किया था कि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के निर्माण के दौरान कभी भी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। कुछ लोग ड्रग्स के सेवन को अपने दिमाग को तेज करने के लिए सही मानते हैं। उन्होंने इसका सेवन इसलिए बंद कर दिया था, क्योंकि उनका दिमाग सेवन के बाद सुस्त हो जाता था।