TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

माइक्रोसॉफ्ट ने लिया बड़ा एक्शन, बंद कीं इस देश को मिलने वाली क्लाउड सर्विसेज और सब्सक्रिप्शन सर्विसेज

Microsoft Action Against Israel: माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड सर्विसेज बंद करके और सब्सक्रिप्शन कैंसिल करके इजरायल को बड़ा झटका दिया है. कंपनी की ओर से पोस्ट लिखकर इजरायल के खिलाफ लिए गए एक्शन की जानकारी दी गई है. वहीं कपनी की कार्रवाई के बाद इजरायल को IT सेक्टर में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सर्विसेज बंद करके माइक्रोसॉफ्ट ने इजरायल को बड़ा झटका दिया है.

Microsoft Action Against Israel: अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इजरायल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कंपनी ने इजरायल को दी जाने वाली क्लाउड सर्विसेज बंद कर दी हैं और सब्सक्रिप्शन भी कैंसिल कर दिए हैं. कंपनी के प्रेसिडेंट और वाइस चेयरमैन ब्रैड स्मिथ ने यह फैसला लिया और अपने ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी कि इजरायल के कारण कंपनी पर जासूसी के आरोप लग रहे हैं, जिनकी जांच जारी है. इसे देखते हुए ही इजरालय को दी जाने वाली माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज को बंद करने का फैसला किया गया है.

यह भी पढ़ें: ‘चीन को बाहर करो’, अमेरिका में चीन के खिलाफ नारेबाजी, तिब्बत से China को हटाने की मांग

---विज्ञापन---

फिलिस्तिनीयों की जासूसी करने के लगे आरोप

माइक्रोसॉफ्ट की ओर बताया गया है कि इजरायल के कारण माइक्रोसॉफ्ट पर आरोप लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि कंपनी गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में फिलिस्तिनीयों की जासूसी कर रही है. इसके लिए कंपनी इजरायल को AI और क्लाउड सर्विसेज प्रोवाइड कर रही है, जो सरासर गलत है. कंपनी इस तरह का काम नहीं करती और न ही करेगी. इसलिए कंपनी ने फैसला किया है कि इजरायल को दी जा रही AI और क्लाउड सर्विसेज बंद की जाती हैं और सब्सक्रिप्शन भी रद्द किए जाते हैं, क्योंकि इजरायल के कारण कंपनी की छवि खराब हो रही है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: UN में नेतन्याहू का बायकॉट, यूरोपियन और अफ्रीकी डिप्लोमेट्स का वॉकआउट, क्या बोले इजरायली PM?

संयुक्त जांच में सामने आया जासूसी का मामला

माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट और वाइस चेयरमैन ब्रैड स्मिथ ने कहा है कि फैसला लेते ही कंपनी की सर्विसेज तत्काल प्रभाव से डिसेबल कर दी गई हैं और इजरायल को इसकी जानकारी भी दे दी गई है. जासूसी किए जाने का मामला ब्रिटिश न्यूजपेपर द गार्जियन और इजरायल की मैगजीन +972 की संयुक्त जांच में सामने आया था. यह जांच अगस्त महीने में हुई थी, जिसकी रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि इजरायल की खुफिया एजेंसियां गाजा और वेस्ट बैंक में फिलिस्तिनियों की जासूसी कर रही हैं और इसके लिए वह माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज यूज करती है.

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानी है यूनुस’…’बांग्लादेश को बना रहे तालिबान’, बांग्लादेशी क्यों कर रहे मोहम्मद यूनुस के खिलाफ प्रोटेस्ट?

Azure प्लेटफॉर्म से इजरायल कर रहा था जासूसी

जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इजरायल की सेना माइक्रोसॉफ्ट के Azure प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके फिलिस्तिनियों की जासूसी कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने इस दावे को नकारा और विभागीय जांच कराकर सच पता लगाया. कंपनी ने अपने स्तर पर जांच की तो जांच रिपोर्ट में खोले गए कुछ तथ्य सही पाए गए. वहीं कंपनी अपने इस दावे पर भी स्टैंड लेती है कि वह दुनिया के किसी भी देश को किसी की भी जासूसी करने के लिए किसी तरह की कोई सर्विस नहीं देती. अगर कोई कंपनी की सर्विसेज का गलत इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ इसी तरह का एक्शन लिया जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट लिखा कि कंपनी ने इजाराइली मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (IMOD) को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सर्विसेज और सब्सक्रिप्शन जैसे क्लाउड स्टोरेज, AI सर्विसेज और टेक्नोलॉजी बंद करने का फैसला बता दिया है.


Topics:

---विज्ञापन---