नई दिल्ली: मैक्सिको में गोलीबारी की घटना सामने आई है। अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग में 18 लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इलाकों को घेर लिया है। हमले मेयर और उनके पिता की भी मौत हो गई है। ये वारदात मैक्सिको के सैन मिगुअल टोटोलापन शहर हुई है।
अभी पढ़ें– धमाके से थर्राया काबुल शहर, मस्जिद में हुआ विस्फोट, 5 मरे और 25 घायल
इस हमले में मारे गए लोगों में मेयर कॉनराडो मेंडोजा, उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा और शहर के अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं।
हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई भी कि लेकिन बंदूकधारी भागने में कामयाब रहे। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
अभी पढ़ें– Kabul Bomb Blast: काबुल में फिर आत्मघाती हमला, 46 महिलाओं और लड़कियों समेत 53 की मौत
इस बीच इस घटना की जिम्मेदारी आपराधिक संगठन लॉस टकीलेरोस ने सोशल मीडिया वोडियो पोस्ट कर हमले की जिम्मेदारी ली, हालांकि स्थानीय अधिकारियों की ओर से तत्काल कोई पुष्टि नहीं की है।
अभी पढ़ें–दुनिया से जुड़ीखबरें यहाँ पढ़ें