Mar-a-Lago Club Story: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में चर्चा का विषय रहते हैं. कोई दिन ऐसा नहीं, जब उनकी खबरें मीडियां में न आती हैं. उनके फैसलों, उसके आदेशों, उनकी हरकतों और कार्यक्रमों के साथ-साथ उनसे जुड़ी एक और चीज है, पिछले एक साल से सुर्खियों में हैं. यह चीज कुछ और नहीं, बल्किा अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेट में पाम बीच बनी आलीशान बिल्डिंग, जो आज राष्ट्रपति ट्रंप का प्राइवेट होम, प्राइवेट क्लब, प्राइवेट रिजॉर्ट और विंटर व्हाइट हाउस है.
मार-ए-लागो से ही वेनेजुएला अटैक मॉनीटर किया
आजकल ट्रंप इसी जगह से आते-जाते देखे और सुने जाते हैं. हर वीकेंड पर ट्रंप वहां जाते हैं. न्यू ईयर भी ट्रंप ने यहीं सेलिब्रेट किया और यहीं से ट्रंप ने वेनेजुएला के खिलाफ हुई सैन्य कार्रवाई को मॉनीटर किया. ट्रंप को मार-ए-लागो बहुत पसंद है और ट्रंप की पाटियां, मीटिंग्स अकसर इसी लग्जरी रिजॉर्ट में होती हैं. न केवल ट्रंप की, बल्कि अमेरिकी की कई बड़ी हस्तियां यहां अपनी बिजनेस मीटिंग करती हैं. अकसर यहीं से ट्रंप अपने फैसलों-घोषणाओं को लागू या प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं.
---विज्ञापन---
अमेरिकी सरकार को डोनेट की गई थी बिल्डिंग
मार-ए-लागो (Mar-a-Lago) का स्पैनिश भाषा में अर्थ 'समुद्र से झील तक' है. यह पाम बीच पर 17 एकड़ में फैली आलीशान बिल्डिंग है, जिसके अंदर 126 कमरे हैं. रिजॉर्ट और क्लब है. इसे 1924 से 1927 के बीच अमेरिका की सबसे अमीर महिलाओं में से एक मार्जोरी मेरीवेदर पोस्ट ने बताया था. 1973 में पोस्ट की मौत के बाद इस बिल्डिंग को पोस्ट फाउंडेशन ने अमेरिकी सरकार को डोनेट कर दिया. साथ ही इस बिल्डिंग को अमेरिकी राष्ट्रपतियों की विंटर रिट्रीट बनाने की सलाह दी गई.
---विज्ञापन---
डोनाल्ड ट्रंप ने 1985 में खरीदी थी यह बिल्डिंग
मार-ए-लागो को मेंटेन करना बहुत महंगा था. एक बार मेंटेनेंस पर करीब 10 लाख का खर्च आता था तो सरकार ने 1981 में पोस्ट फाउंडेशन को यह बिल्डिंग लौटा दी. 1985 में राष्ट्रपति ट्रंप ने 10 मिलियन डॉलर में इस बिल्डिंग को खरीद लिया और आज इसकी कीमत 300 से 350 मिलियन डॉलर है. 1980 में इस बिल्डिंग को अमेरिका का राष्ट्रीय ऐतिहासिक स्थल घोषित किया गया. साल 2019 से इस बिल्डिंग का हिस्सा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपना निजी घर और ऑफिस है.
यहीं से देश-दुनिया पर नजर रख सकते हैं ट्रंप
ट्रंप ने यहां ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम, कंट्रोल रूम भी बना रखा है, ताकि मार-ए-लागो में होते हुए भी वे पूरे देश-दुनिया पर नजर रख सकें. इनकम का सोर्स बनाते हुए 1995 में उन्होंने इसे क्लब बना दिया था, जिससे अमेरिका की बड़ी-बड़ी हस्तियां को मेंबर बनाकर जोड़ा गया. आज इस क्लब में गेस्ट रूम, स्पा सेंटर, बॉलरूम, मीटिंग रूम और अन्य सुविधाएं हैं. आज इस क्लब के मेंबर्स यहां अपनी बिजनेस मीटिंग्स, फैमिली ट्रिप, पॉलिटिकल मीटिंग्स करते हैं. खास मौकों पर पार्टियां करते हैं.
एक साल में 15 बार मार-ए-लागो जा चुके ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति काल के दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से यही मुलाकात की थी. पिछले एक साल में राष्ट्रपति ट्रंप करीब 15 बार मार-ए-लागो जा चुके हैं. न्यू ईयर पर भी वे वहीं थे और वहीं से 3 जनवरी को वेनेजुएला पर अमेरिकी सेना की स्ट्राइक को मॉनीटर किया था. वीकेंड पर और सर्दियों में राष्ट्रपति ट्रंप वहीं पाए जाते हैं. यहां की सुरक्षा भी बेहद कड़ी है और जनवरी 2025 में उनके दूसरे राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान यहां की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है.
परिंदा तक पर नहीं मार सकता मार-ए-लागो में
बता दें कि मार-ए-लागो की सिक्योरिटी इतनी टाइट है कि वहां परिंदा तक पर नहीं मार सकता है. इसके आस-पास 12 महीने 24 घंटे परमानेंट नो फ्लाई जोन रहता है. चाहे राष्ट्रपति ट्रंप वहां हों या न हों, FAA के द्वारा एक नॉटिकल माइल रेडियस में यहां नो फ्लाई जाने रखा जाता है. यहां सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैनात रहते हैं. पूरी बिल्डिंग में कई चेक पॉइंट्स हैं, जहां से चेकिंग के बिना कोई अंदर नहीं आ सकता. वाहनों और लोगों की फिजिकल स्क्रीनिंग के लिए मेटल डिटेक्टर लगे हैं.
लगेज चेकिंग अलग से होती है. फुल बॉडी स्क्रीनिंग यहां की जाती है, ताकि कोई हथियार लेकर अंदर न जा पाए. जब राष्ट्रपति ट्रंप वहां जाते हैं तो रोड और पेरिमीटर कंट्रोल लागू हो जाता है. साउथ ओशन क्लोज कर दिया जाता है. वॉटर सिक्योरिटी कड़ी हो जाती है. अटलांटिक ओशन और इंट्राकोस्टल वॉटरवे के दोनों तरफ कोस्ट गार्ड और सीक्रेट सर्विस की बोट पैट्रोलिंग शुरू हो जाती है. साल 2024 में यहां रोबोट डॉग भी देखे गए थे, कुल मिलाकर राष्ट्रपति ट्रंप के लिए यह सेफ हाउस है.