Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

‘छोटे हैं लेकिन डरने वाले नहीं’; चीन जाने के बाद और तीखे हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तेवर

Maldives President Mohamed Muizzu's Indirect Jab At India: चीन से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति ने अप्रत्यक्ष शब्दों में भारत को चेतावनी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंद महासागर किसी एक देश का नहीं है।

Mohamed Muizzu, President of Maldives
Maldives President Mohamed Muizzu's Indirect Jab At India in Hindi : भारत और मालदीव के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और उधर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अप्रत्यक्ष रूप से भारत को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे किसी को इस बात का लाइसेंस नहीं मिल जाता कि वह हमें परेशान करे। रिपोर्ट्स के अनुसार मुइज्जू ने यह भी कहा कि हिंद महासागर किसी एक देश का नहीं है। मालदीव किसी देश के बैकयार्ड में नहीं है। मुइज्जू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के डिप्लोमैटिक संबंध तनाव से गुजर रहे हैं और वह खुद चीन के दौरे से वापस आए हैं। ऐसा तब से हो रहा है जब से मालदीव के राजनेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। इसके लिए तीन मंत्रियों को सात जनवरी को निलंबित किया गया था।

चीन की यात्रा करने गए थे मुइज्जू

मालदीव के राष्ट्रपति हाल ही में पांच दिवसीय यात्रा पर चीन गए थे। यह बयान उन्होंने इसी दौरे को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया। राष्ट्रपति बनने के बाद मुइज्जू अपनी पहली विदेश यात्रा पर चीन गए थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने मालदीव में पर्यटक भेजने के लिए चीन से अपनी कोशिशें तेज करने की अपील भी की थी।

मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर संकट

दरअसल, भारत के साथ विवाद शुरू होने के बाद मालदीव के पर्यटन क्षेत्र पर बड़ा संकट छाने के आसार बन गए हैं। भारत में विभिन्न क्षेत्रों के सेलेब्रिटीज भी लोगों से छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव का रुख करने के बजाय भारत में ही खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ टूरिज्म की कई वेबसाइट्स ने भी मालदीव के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है। ये भी पढ़ें: कहां गए यूक्रेन को दिए गए 100 करोड़ डॉलर के अमेरिकी हथियार? ये भी पढ़ें: कौन हैं विलियम लाई जिन्हें ताइवान की जनता ने चुना है नया राष्ट्रपति


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.