TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Maharashtra Politics: ‘मैं उनकी नियुक्ति से खुश…’, NCP नेता अजित पवार ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: एनसीपी नेता अजित पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर चुप्पी तोड़ दी। शनिवार शाम उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं उनकी नियुक्ति से खुश हूं। सुले और पटेल की नियुक्ति के बाद से ही अजित पवार नाराज बताए जा रहे थे। वह […]

Ajit Pawar NCP
नई दिल्ली: एनसीपी नेता अजित पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर चुप्पी तोड़ दी। शनिवार शाम उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं उनकी नियुक्ति से खुश हूं। सुले और पटेल की नियुक्ति के बाद से ही अजित पवार नाराज बताए जा रहे थे। वह दिन में पत्रकारों से बात किए बिना ही मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय से निकल गए। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।

शरद पवार ने सुबह किया था ऐलान 

दरअसल, एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस पर शनिवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार ने दिन में बड़ा ऐलान करते हुए बेटी सुप्रिया सुले और वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया था। पवार ने कहा कि पार्टी के दो कार्यकारी अध्यक्षों को नियुक्त करने का उनका फैसला ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि राकांपा की नेतृत्व टीम के पास देशभर में पार्टी के मामलों को देखने के लिए पर्याप्त हाथ हों। देश में स्थिति ऐसी है कि सभी राज्यों की जिम्मेदारी केवल एक व्यक्ति को देना गलत होगा।

वरिष्ठ लोगों से विमर्श के बाद लिया फैसला 

शरद पवार ने कहा कि जयंत पाटिल महाराष्ट्र में एनसीपी के अध्यक्ष हैं। अजित विपक्ष के नेता हैं और उनके पास यह जिम्मेदारी है। किसी को खुश-नाखुश कहना गलत है। जिन लोगों के नाम का ऐलान किया गया है, उनके नाम पिछले महीने के दौरान वरिष्ठ लोगों की ओर से सुझाए गए थे। पवार ने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र की कमान संभाल रहे हैं जबकि सुप्रिया सुले का यह तीसरा कार्यकाल है। वह लोकसभा में अनुभव के तौर पर संसदीय जिम्मेदारी निभा सकेंगी। पवार ने आगे कहा- पिछले 2 महीने से हम चर्चा कर रहे थे कि देश के हिसाब से दो कार्यकारी अध्यक्ष हों और उन्हें 3-4 राज्यों की जिम्मेदारी दी जाए। इससे पार्टी/संगठन को मजबूत करने में मदद मिलेगी।


Topics:

---विज्ञापन---