TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में लाहौर एयरपोर्ट के पास तीन धमाके, लोग बोले- ‘मिसाइल से हमला हुआ’

पाकिस्तान में एक बार फिर दहशत का माहौल है। गुरुवार सुबह लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास एक के बाद एक तीन धमाके हुए। धमाकों के बाद सायरन बजने लगे। जिसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है।

Lahore Airport Explosions
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में एक बार फिर धमाके की आवाज सुनाई दी है। जानकारी के अनुसार लाहौर एयरपोर्ट पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए। धमाकों के बाद पूरे शहर में धुएं का गुबार उठ गया। धमाकों के बाद सायरन बजने लगे इसके बाद सहमे लोग घरों से बाहर आ गए। यह धमाके लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाके में सुने गए। इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आज सुबह ही लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर ऑपरेशन बंद कर दिया था। सूत्रों की मानें तो ये हमला ड्रोन से किया गया है। धमाका पुराने एयरपोर्ट के पास नेवी कॉम्प्लेक्स के ऊपर हुआ है। [videopress iCTcVHbI] धमाके बाद चश्मदीद ने बताया कि हमला मिसाइलों से किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में यह दूसरा हमला माना जा रहा है। अभी किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। धमाकों के बाद लाहौर के ओल्ड एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 22 अप्रैल को भारत के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद से ही पाकिस्तान खौफ में जी रहा है। इसके बाद बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से तो पाकिस्तान की सेना की नींद उड़ गई है।

ऑपरेशन सिंदूर से उड़ी पाकिस्तान की नींद 

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंक के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। भारत ने 25 मिनट के ऑपरेशन में लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर को मिट्टी में मिला दिया। ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर की सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने, 10 मिनट में चार मिसाइल…पाकिस्तान की तबाही

21 एयरपोर्ट 10 मई तक के लिए बंद

उधर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने उत्तर भारत के 21 एयरपोर्ट 10 मई तक बंद कर दिए हैं। पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद से ही लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से शेलिंग की तस्वीरें सामने आई हैं। ये भी पढ़ेंः पाक NSA ने की अजीत डोभाल से बात, जानें पाकिस्तान में कैसे हैं हालात?


Topics:

---विज्ञापन---