Kim Jong Putin Warns Trump: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति ट्रंप को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. दोनों देशों ने एक रक्षा समझौता साइन करके अमेरिका को तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी है कि अमेरिका के दबाव के आगे रूस झुकेगा नहीं और रूस के साथ उत्तर कोरिया की सैन्य साझेदारी कभी रुकेगी नहीं. रक्षा समझौते के तहत उत्तर कोरिया ने रूस को सैनिक, गोला-बारूद और मिसाइलें भेजी हैं, जो यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस को सीधा-सीधा समर्थन हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका की सड़कों पर भारतीय लड़के ने नशे में दौड़ाया ट्रक, इतनी मौतें, व्हाइट हाउस ने दिया बयान
---विज्ञापन---
रूस और नॉर्थ कोरिया का भाईचारा कायम रहेगा
रूस के साथ रक्षा समझौता साइन करते हुए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया और रूस के बीच सैन्य भाईचारा बिना रुके आगे बढ़ेगा. यूक्रेन और रूस की जंग में रूस के कुर्स्क क्षेत्र में रूसी सैनिकों के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के सैनिकों ने युद्ध लड़ा था, उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देते हुए एक स्मारक का शिलान्यास किया है. उत्तर कोरिया और रूस का भाईचारा सालों से बना हुआ है, जो निरंतर आगे बढ़ता रहेगा. वर्चस्व स्थापित करने की होड़ और अत्याचार की चुनौतियां दोनों देशों के संबंधों में बाधा नहीं बन सकतीं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर रार जारी! राष्ट्रपति ट्रंप से क्यों नहीं मिलेंगे पीएम मोदी? अंतिम पलों में रद्द हुआ ASEAN summit दौरा
अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुकेगा रूस
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अमेरिका को तेवर दिखाते हुए कहा कि रूस अमेरिक के दबाव के आगे कभी नहीं झुकेगा. अमेरिका की किसी भी कार्रवाई और हमले का जवाब कड़ा होगा. रूस पर किसी भी तरह के हमले का जवाब मुहतोड़ होगा. अमेरिकी ने जिस तरह के प्रतिबंध रूस पर लगाए हैं, ऐसा कोई दुश्मन ही कर सकता है और इसके परिणाम भी झेलने होंगे, लेकिन प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. रूस इतना मजबूत देश है कि वह किसी भी तरह के एक्शन के लिए पहले से तैयार रहता है.