TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Kenya में चल रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक 400 घायल, 16 की मौत

केन्या में बीते दिन सरकार के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौरान अबतक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर पुलिस कार्रवाई के दौरान मौत हुई। कल से केन्या में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

केन्या में कल से चले रहे सरकार के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान अब तक 16 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से बताया गया कि ज्यादातर की मौतें पुलिस की कार्रवाई के दौरान हुई। केन्या के एमनेस्टी हेड ने बताया कि 1 साल पहले टैक्स बिल के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद पार्लियामेंट पर हमला हुआ था। लोकल मीडिया और रॉयटर के मुताबिक, राजधानी नैरोबी में पिछले साल हुए प्रोटेस्ट की याद में केन्याई लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। इसमें 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। केन्या पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के ऊपर आंसू गैस और पानी की बौछारें भी की थी।

एक साल पूरा होने पर मार्च निकाला

केन्या में बीते बुधवार को सरकार के विरोध में हुए प्रदर्शन को 1 साल पूरा होने पर मार्च निकाला गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ मुठभेड़ भी हुई। पुलिस ने नैरोबी की सड़कों पर आंसू गैस के गोले छोडने के साथ-साथ कांटे वाले तारों से सरकारी इमारतों का घेराव किया गया।

केन्या में क्या हुआ था पिछले साल?

पिछले साल टैक्स बढ़ोतरी और स्थानीय लोगों की खराब आर्थिक स्थिति के चलते कई हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शनों में पुलिस की कार्रवाई में कम से कम 60 लोगों की हत्या कर दी गई थी। तब उस समय भीड़ ने संसद पर हमला बोला था। ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में क्यों कहा ‘विच हंट’? एक केस को रद्द करने की उठाई मांग


Topics:

---विज्ञापन---