TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

उड़ान भरने के दौरान प्लेन क्रैश, 18 की मौत; नेपाल के काठमांडू में हुआ दर्दनाक विमान हादसा

Plane Crash Latest News: नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज एक प्लेन क्रैश हुआ है। उड़ान भरते ही विमान में भीषण आग लग गई। हादसास्थल पर बचाव अभियान जारी है। हादसा एयरपोर्ट के पास ही हुआ।

प्लेन रनवे से बाहर निकलकर क्रैश हुआ।
Kathmandu Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज भीषण विमान हादसा हुआ है, जिसमें 18 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। उनके शव भी निकाले जा चुके हैं। वहीं कैप्टन को बचा लिया गया है। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ। उड़ान भरते ही प्लेन रनवे से फिसल गया और रनवे से बाहर निकलकर मैदान में गिर गया। गिरते ही विमान में आग लग गई। विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। हादसास्थल पर बचाव अभियान जारी है। पुलिस के जवान और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।  

गंभीर हालत में रेस्क्यू किए गए कैप्टन

नेपाल की न्यूज वेबसाइट काठमांडू पोस्ट के अनुसार, TIA के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने विमान हादसे की पुष्टि की है। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। विमान के पायलट कैप्टन मनीष शाक्य (37) को रेस्क्यू किया गया है। वे बुरी तरह झुलसे गए थे और उन्हें सिनामंगल के KMC अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें विमान में लगी आग देखी जा सकती है। घना काला धुंआ निकल रहा है। वहीं हादसे के बाद एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को रोक दिया गया है।   हादसे का शिकार हुआ प्लेन बॉम्बार्डियर CRJ-200 है, जिसमें 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता है, जो नेपाल के लिए खरीदा गया छठा विमान था। अप्रैल 2003 में कनाडाई कंपनी बॉम्बार्डियर द्वारा इसे बनाया गया था और शौर्य एयरलाइंस इस विमान की मालिक है। शौर्य एयरलाइंस की ओर से हादसे में मरने वाले लोगों की सूची जारी की गई है।      


Topics:

---विज्ञापन---