TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Kathmandu News: छात्र नेता से सर्वोच्च पद तक का सफर, रामचंद्र पौडेल ने नेपाल के राष्ट्रपति पद की ली शपथ

Kathmandu News: नेपाल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरि कृष्ण कार्की ने राष्ट्रपति पौडेल को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, अध्यक्ष देव राज घिमिरे, नेशलल असेंबली के अध्यक्ष गणेश प्रसाद और अन्य […]

Kathmandu News: नेपाल के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। शीतल निवास में आयोजित एक विशेष समारोह में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरि कृष्ण कार्की ने राष्ट्रपति पौडेल को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल, अध्यक्ष देव राज घिमिरे, नेशलल असेंबली के अध्यक्ष गणेश प्रसाद और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद पौडेल गुरुवार को सीपीएन-यूएमएल के सुबास चंद्र नेमबांग को हराकर देश के तीसरे राष्ट्रपति चुने गए। राष्ट्रपति चुनावों में पौडेल को 33 हजार 802 जबकि उनके प्रतिद्वंदी नेमबांग को 15 हजार 518 वोट मिले।

कौन हैं रामचंद्र पौडेल?

रामचंद्र पौडेल फिलहाल नेपाल में सबसे ज्यादा अनुभवी राजनेता हैं। दरअसल, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक वे 16 साल की उम्र से ही राजनीति में है। पौडेल का जन्म 14 अक्टूबर 1944 को बहुनपोखरी में एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने प्रमुख विषय के रूप में नेपाली भाषा के साथ कला में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। वह 1970 में नेपाली कांग्रेस की छात्र शाखा, नेपाल छात्र संघ के संस्थापक केंद्रीय सदस्य बने। पौडेल को नेपाली कांग्रेस तन्हु जिला का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। 1980 में जिला समिति, और 2005 में महासचिव, 2007 में उपाध्यक्ष और 2015 में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष बने।


Topics:

---विज्ञापन---