सीरिया पर इजरायल का मिसाइल अटैक, रिहाइशी इलाके को बनाया निशाना, 15 की मौत
Israeli missile attack on Syria
नई दिल्ली: सीरिया के दमिश्क में रिहायशी इमारत पर इजरायल ने मिसाइल अटैक किया। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से एएफपी ने बताया कि दमिश्क में इजरायली हमले में एक रिहायशी इमारत पर हमला हुआ।
रिहाइशी इलाके को बनाया निशाना
राज्य समाचार एजेंसी ने बताया कि इस्राइली हवाई हमले ने रविवार तड़के मध्य दमिश्क में एक आवासीय इमारत को निशाना बनाया। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सुबह 00:22 बजे इजरायली दुश्मन ने कब्जे वाले गोलन हाइट्स की दिशा से दमिश्क और इसके आसपास के इलाकों में रिहायशी इलाकों सहित कई इलाकों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया।
और पढ़िए –Spy Balloon Row: ‘फिर कभी ये नहीं होना चाहिए…’, अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी
10 मंजिला इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त
पोस्ट किए गए फुटेज में दिखाया गया है कि हमले के दौरान एक 10 मंजिला इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे इसकी निचली मंजिलों का ढांचा टूट गया। ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने एएफपी को बताया, "रविवार को किया गया हमला सीरिया की राजधानी में इस्राइल का सबसे घातक हमला है।
लगातार हमले कर रहा है इजरायल
लगभग एक दशक से इजरायल सीरिया में संदिग्ध ईरानी प्रायोजित हथियारों के हस्तांतरण और कर्मियों की तैनाती के खिलाफ हवाई हमले कर रहा है। इजरायल ने जोर देकर कहा है कि वह ईरान को अपनी सीमाओं तक अपना प्रभाव नहीं बढ़ने देगा। 2 जनवरी को, इज़राइल की सेना ने सीरिया की राजधानी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मिसाइल दागी जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.