Israel protests: नेतन्याहू के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, हजारों इजराइलियों ने निकाला मार्च
Israel protests: इजराइल में नेतन्याहू के ज्यूडिशियल रिफॉर्म बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को हजारों लोगों ने विवादास्पद न्यायिक सुधार विधेयक के खिलाफ मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने कई दिनों के मार्च के बाद नेसेट के पास एक 'टेंट सिटी' स्थापित कर दी है।
कुछ प्रदर्शनकारियों ने न्यायिक बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन के तहत तेल अवीव के अयालोन राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने सार्वजनिक व्यवस्था में खलल डालने के संदेह में चार प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू की सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण विधेयक को प्रारंभिक मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद शनिवार को प्रदर्शन हुए।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में जल्द होंगे आम चुनाव, वित्त मंत्रालय ने जारी किया इतना बजट
नेतन्याहू के घर के बाहर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने यरूशलेम में नेतन्याहू के घर के बाहर जलती हुई मशालें लहराईं और उन्होंने तटीय शहरों हर्ज़लिया और नेतन्या में भी प्रदर्शन किया। हालांकि, विरोध प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ जब देश के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अस्पताल में हैं। उन्हें डिहाइड्रेशन के कारण शनिवार को भर्ती कराया गया था।
पूरे इजराइल में हो रहे प्रदर्शन
नए न्यायिक बदलाव के खिलाफ पूरा इजराइल सड़कों पर उतर आया है। इजराइल में केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े पदों पर बैठे पुलिस अधिकारी और बिजनेसमैन भी सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस्राइल के यरुशलम, हाइफा, बेर्शेबा और हर्जलिया व तेल अवीव समेत देश के कई शहरों में हजारों लोगों प्रदर्शन किया। हाइफा में हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री यायर लापिड भी शामिल रहे। उन्होंने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 'हम अपने देश को बचाएंगे क्योंकि हम एक अलोकतांत्रिक देश में नहीं रहना चाहते हैं।'
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.