Watch Video: फलस्तीन के बाद अब लेबनान का इजरायल पर हमला, उत्तरी सीमा पर दागीं मिसाइलें
Israel lebanon war after palestine tension: फलस्तीन से लड़ रहे इजरायल को अब एक और जंग से जूझना पड़ रहा है। उत्तरी सीमा पर अब लेबनान की ओर से हमला कर दिया गया है। लेबनान ने इजरायल पर मोर्टार और मिसाइलों से हमला किया गया है। हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इजरायल को दक्षिण छोर पर हमास से निपटना पड़ रहा था। लेकिन अब उत्तरी छोर पर लेबनान का सामना भी करना पड़ेगा। लेबनान की मिसाइलें इजरायल के माउंट दोव क्षेत्र में आकर गिरी हैं। हालांकि अभी किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है।
इजरायल ने तोपों से दिया जवाब
बताया जा रहा है कि इजरायल पर हिज्बुल्ला ने अटैक किया है। दोनों के बीच पहले भी लड़ाई हो चुकी है। इजरायल ने भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इजरायल की डिफेंस फोर्स की ओर से लेबनान में तोप से गोलाबारी की गई है। इजरायल की ओर से कहा गया है कि उसे पहले से अंदेशा था कि अटैक होगा। वह पहले से ही इससे निपटने को तैयार था। आईडीएफ के कई सैनिक लेबनान बॉर्डर पर हैं। सभी जगहों पर हम इजरायल के लोगों की सुरक्षा को लेकर काम करेंगे।
यह भी पढ़ें-‘इजरायल का खात्मा ही मकसद!’…क्या है हमास? जिसने 5 हजार रॉकेट दाग दहला दिया मिडिल ईस्ट
लेबनान और इजरायल में सब कुछ ठीक नहीं है। दोनों देश एक-दूसरे को दुश्मन मानते हैं। दोनों के बीच 2006 में शांति समझौता हुआ था। लेकिन कुछ साल में लेबनान की ओर से छोटे हमले किए जाने लगे हैं। इजरायल भी इसका जवाब देता है। लेबनान में हिज्बुल्ला गुट है, जिसको वेस्टर्न कंट्री आतंकी मानते हैं। ये गुट इजरायल पर अटैक करता रहा है। वहीं, हमास के अटैक में अब तक 300 मौतें इजरायल में हो चुकी हैं। 1800 से ज्यादा लोग घायल हैं। फलस्तीन में भी इतने ही लोग मारे गए और घायल हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.