Israel vs Hamas War: इजरायल और हमास में जारी भीषण जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले से फिलिस्तीन के अधिकांश लोगों का कोई लेना देना नहीं था। बाइडेन का यह बयान तब आया है जब इजराइल उत्तरी गाजा पर जमीनी हमले की योजना बना रहा है। अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है लेकिन उसने तय किया वह अपनी सेना नहीं भेजेगा।
फिलिस्तीनियों के हमदर्द बने जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''हमें इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि फिलिस्तीन के ज्यादातर लोगों का हमास के भयावह हमलों से कोई लेना-देना नहीं था और वे फिर भी उससे पीड़ित हैं।''
Israel vs Hamas War: जमीनी हमले की योजना बना रहा है इजरायल
जो बाइडेन का यह बयान तब आया है जब इजरायल उत्तरी गाजा पर जमीनी हमले की योजना बना रहा है। जबकि, अमेरिका ने इजरायल के इस फैसले का समर्थन किया है। हालांकि, अमेरिका इजरायल की तरफ से अपनी सेना नहीं भेजने का निर्णय किया है।
अमेरिका ने ईरान और अन्य देशों को जंग में शामिल न होने की चेतावनी देते हुए पूर्वी भूमध्य सागर में दो एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप तैनात किया है।
हमास के आतंकियों की ओर से किए गए हमले के बाद हजारों इजरायलियों को जान गंवानी पड़ी है। इसके बाद विश्व भर से इजरायल को समर्थन मिल रहा है और ज्यादातर देश हमास के इस हमले की निंदा कर रहे हैं। भारत ने भी इजरायल का समर्थन किया है। दूसरी ओर मुस्लिम देशों ने इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जा रहे जवाबी कार्रवाई का विरोध किया है।