Israel Hamas war: जंग के बीच तिलमिलाए मुस्लिम देश की इजराइल को बड़ी चेतावनी, कहा-तुरंत…
प्रतीकात्मक तस्वीर (ANI)
Israel Hamas Conflict: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर पूरी दुनिया दो गुटों में बंटती नजर आ रही है। जहां पश्चिमी देश खुलकर इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं मुस्लिम देश गाजा पर इजरायली हमले को गलत बता रहे हैं। अरब के कई देश इसे लेकर इजराइल की निंदा कर रहे हैं। इस बीच गाजा पर इजरायली बमबारी को लेकर तुर्किये के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे पागलपन बताते हुए इजराइल को इसे तुरंत रोकने को कहा है। बता दें कि युद्ध के दौरान गाजा के लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है। वहां के 23 लाख लोग भीषण संकट का सामना कर रहे हैं।
क्या कहा है एर्दोआन ने
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने कहा कि, गाजा पर कल रात से इजरायली सेना द्वारा लगातार बमबारी की जा रही है और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। इजराइल इस पागलपन को रोके और हमले को तुरंत बंद करे। हम इजरायली उत्पीड़न के खिलाफ फिलिस्तीनी लोगों के साथ खड़े हैं।
पहले भी कर चुके हैं निंदा
एर्दोआन पहले भी इसके लिए इजराइल की निंदा कर चुके हैं और हमास का बचाव भी कर चुके हैं। एर्दोआन ने कहा था कि यह तस्वीर बताने के लिए काफी है कि इजराइल का हमला आत्मरक्षा के लिए नहीं है, बल्कि यह मानवता के खिलाफ खुलेआम अपराध है।
ये भी पढ़ें-इजरायल-हमास जंग पर UN के प्रस्ताव को भारत ने क्यों नहीं दिया समर्थन? सामने आई बड़ी वजह
गाजा में हालात बहुत खराब
वहीं गाजा पर इजरायली हमला तेज होता जा रहा है। संघर्ष विराम के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। गाजा में संचार व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है और एक बड़े इलाके में अंधेरा छाया हुआ है। आम लोग बहुत गंभीर रूप से इस युद्ध की विभिषिका से प्रभावित हैं। वहीं हमास ने बीते 7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद 200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है। इजराइल के सामने सबसे बड़ी चुनौती हमास के कब्जे से अपने नागरिकों को छुड़ाना है। हालांकि उनके छोड़े जाने के बाद भी वह हमास के खिलाफ हमले बंद नहीं करने की बात कह चुका है।
ये भी पढ़ें-Fact Check: बमबारी के बीच बेटी को हंसना सिखा रहा पिता? सामने आई वायरल वीडियो के दावे की सच्चाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.