TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

‘जो बंधक खतरा पैदा करे उसे मार दो…स्कूली बच्चों को भी मत छोड़ो,’ हमास आतंकियों की किताब में कई खौफनाक बातों का जिक्र

Hamas documents top secret : हमास के आतंकियों से एक ऐसी किताब मिली है, जिसमें दुश्मन को बंधक बनाने के कुछ नियम बताए गए हैं। युद्ध के दौरान जो भी बंधक परेशानी पैदा करता हो उसे मार देने की बात कही गई है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 22, 2023 15:27
Share :

Hamas documents top secret : इजराइल-हमास युद्ध को 15 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। युद्ध के दौरान हमास के आतंकियों से एक ऐसी किताब मिली है, जिसमें दुश्मन को बंधक बनाने के कुछ नियम बताए गए हैं। किताब के मुताबिक, युद्ध के दौरान जो भी बंधक परेशानी पैदा करता हो उसे मार देने की बात कही गई है। यह किताब इजरायल के द्वारा मारे गए हमास के आतंकियों से प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें – रेड बुल के मालिक ने अपने कर्मचारियों को दी गुड न्यूज; अक्टूबर के अंत तक मिलेगा भारी बोनस, सैलेरी में भी होगा इंक्रीमेंट

किताब में क्या कहा गया ?

हमास के द्वारा अपने आतंकियों को दी जाने वाली किताब में कई खौफनाक बातों का जिक्र किया गया है। किताब में लिखा है कि जो भी आपको अपने ध्यान से भटकाता हो, आपके लिए खतरा पैदा करता हो, उसे मार डालो। वहीं गोलीबारी और हिंसा के जरिए अराजकता पैदा करके खौफ बनाने की बात लिखी है।

स्कूली बच्चों को मारने के निर्देश

एनबीसी न्यूज द्वारा विशेष रूप से प्राप्त दस्तावेज़ों से पता चलता है कि हमास ने जितना संभव हो उतने लोगों को मारने, बंधकों को पकड़ने और उन्हें जल्दी से गाजा पट्टी में स्थानांतरित करने के लिए केफर साद के इजराइली किबुतज में प्राथमिक विद्यालयों और एक युवा केंद्र को लक्षित करने की विस्तृत योजना बनाई थी। इस किताब में नागरिकों और स्कूली बच्चों को मारने या बंधक बनाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

अब तक 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए

इजरायल ने दावा किया है कि अब 1500 से ज्यादा हमास के आतंकियों को उसने मार गिराया है। बता दें कि इससे पहले वेस्ट बैंक पर इजरायल ने 7 अक्टूबर को धावा बोला था। इजरायली सेना ने मस्जिद पर हमले की तस्वीरें भी जारी की है जिसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद करने का दावा किया जा रहा है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी भी रहते हैं।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 22, 2023 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version