Israel Hamas War Ceasefire Benefits Losses: हमास युद्ध विराम चाहता था। वहीं इजराइल चाहता है कि युद्ध विराम खत्म होने के बाद पूरी ताकत से हमास पर हमला किया जाए। उधर, अमेरिका यह चाहता था कि हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम कुछ और दिनों तक आगे बढ़ना चाहिए। अमेरिका के दखल ने 2 दिन के लिए युद्धविराम और आगे बढ़ा दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कहना है कि हम तब तक काम करना बंद नहीं करेंगे, जब तक सारे बंधक अपने परिवार के पास वापस नहीं लौट आते, जैसा कि मैंने पहले भी कहा था, यह मेरी और मेरी टीम की कड़ी मेहनत और हफ्तों की व्यक्तिगत व्यस्तता का नतीजा है। हम कतर, मिस्र और इज़राइल के नेताओं के साथ संपर्क में हैं और हम पिछले कुछ हफ्तों में उनमें से हर एक के साथ बात कर रहे हैं। क्या युद्ध विराम के बाद गाजा में शांति स्थापित होगी...या फिर गाजा में विध्वंस मचने वाला है...यानी अब गाजा में 4 दिन के युद्धविराम का वक्त खत्म हो चुका है। 2 दिन के बाद इजराइली सेना, जो गाजा में घात लगाए हुए बैठी है, वो युद्ध विराम के तुरंत बाद अपने ऑपरेशन को फिर शुरू करेगी। रिपोर्टस की मानें तो IDF सिर्फ सीजफायर खत्म होने का इंतजार कर रही है। उसके बाद तो इजराइल की प्लानिंग खहंडर बने गाजा को जमींदोज कर देने की है...
इजराइल का फायदा नुकसान!
फायदा
हमास की कैद से और बंधकों की रिहाई
बंधकों की रिहाई से घरेलू दबाव कम होगा
नई रणनीति बनाने का वक्त मिलेगा
नुकसान
हमास को युद्ध की तैयारी का मौका मिलेगा
हमला रेकने से सेना के मनोबल पर असर पड़ेगा
हमास से सुलह करने का दबाव बढ़ेगा
हमास क्यों चाहता है युद्धविराम?
फायदा
युद्ध की तैयारी का वक्त मिलेगा
हमले के लिए हथियार जमा कर पाएगा
लड़ाकों को एकजुट करने में मदद मिलेगी
नुकसान
बंधकों की रिहाई के बाद दबाव बनाना मुश्किल
दुनियाभर से मिल रहे समर्थन में कमी आएगी
IDF पहले से ज्यादा बड़ा हमला कर सकती है
गाजा में नेतन्याहू ने क्या किया?
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार कह रहे हैं कि वे हमास को मिटा देना चाहते हैं. वह नहीं चाहते कि आने वाले समय में भी गाजा इजराइल के लिए कोई मुसीबत खड़ी करे। उन्होंने सीजफायर के दौरान गाजा का दौरा भी किया... दो दशकों में ऐसा करने वाले वो पहले इजरायली प्रधानमंत्री हैं... ऐसा करके उन्होंने साफ संकेत दिया कि अब यहां इजराइल का कब्जा है... नेतन्याहू ने इस दौरान सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया... इस दौरान उन्होंने अंत तक लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया... नेतन्याहू ने यहां कमांडरों और सैनिकों से सुरक्षा जानकारी लेते हुए एक सुरंग का दौरा किया...
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
हमारे सभी बंधकों को रिहा कराना होगा
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति बाइडेन से कहा कि इन सबके अंत में, हम पूरी ताकत के साथ अपने लक्ष्यों को साकार करने के लिए वापस लौटेंगे और हमास को खत्म करेंगे। ये सुनिश्चित करना कि गाजा वापस उसी स्थिति में नहीं जाएगा जैसा वो था और निश्चित रूप से हमारे सभी बंधकों को रिहा कराना होगा। गौरतलब है कि युद्ध विराम के दौरान इजराइल ने जिस तरह से गाजा का दौरा किया... क्या वो ये संकेत देना चाहते हैं कि गाजा पर हमारा कब्जा है... और साथ ही साथ जिस तरह उन्होंने संदेश दिया कि अब यहां से हमास का खत्मा होगा... क्या ये युद्ध की तीसरे चरण में जाने की शुरुआत है।