TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Watch Video: इजरायल आर्मी का Live Operation, हमास के 60 आतंकियों को किया ढेर, 250 लोगों की बचाई जान

Israel Defense Forces Live Operation: IDF का दावा है कि गाजा सिक्योरिटी फेंस के पास 250 से ज्यादा बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया।

Israel Defense Forces Live Operation, 60 Hamas terrorists killed, rescue 250 hostages, Watch Video
Israel Defense Forces Live Operation: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध में हजारों लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। हमास के आतंकवादी इजरायल के शहरों में आतंक मचा रहे हैं, लेकिन इजरायली आर्मी उन्हें माकूल जवाब दे रही है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया। जिसमें आर्मी लाइव ऑपरेशन को अंजाम देती नजर आ रही है। IDF का दावा है कि गाजा सिक्योरिटी फेंस के पास 250 से ज्यादा बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया। इस साहसी ऑपरेशन में 60 हमास आतंकवादी मारे गए हैं। IDF के अनुसार, जब सूफा चौकी पर हमला हुआ तो उसकी 'फ्लोटिला 13 यूनिट' ने 250 बंधकों को बचा लिया, जबकि 60 से ज्यादा हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया।" सेना ने आगे कहा कि 26 आतंकवादियों को पकड़ लिया गया, जिनमें हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन का उप कमांडर मुहम्मद अबू अली भी शामिल था। वीडियो में इजरायली सैनिकों को गोलियों की आवाज के साथ एक इमारत में एंट्री लेते देखा जा सकता है। एक सैनिक छिपकर गोली चलाता है, जबकि दूसरा चौकी पर ग्रेनेड फेंकता है। बंकर के अंदर वे सैनिक बंधकों को आश्वासन देते हैं। बाद में फुटेज में सैनिक स्ट्रेचर ले जाते दिख रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विशिष्ट यूनिट कई सशस्त्र आतंकवादियों का सामना करते हुए काफी संख्या में पहुंची, जो अच्छी तरह से संगठित थे। उन्होंने बंधकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया। टीम ने बख्तरबंद वाहनों और विमानों की भी मदद ली। ये लड़ाई घंटों तक चली। इसके बाद उन्होंने हमास के 60 आतंकवादियों को मार गिराया और बंधकों को सफलतापूर्वक छुड़ा लिया। ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: चीन में इजरायली डिप्लोमेट पर चाकू से जानलेवा हमला, आतंकवादी हमले की आशंका इज़राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के 7 दिन बीत चुके हैं। पिछले शनिवार से इस युद्ध में 2,800 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी कि आईडीएफ द्वारा उत्तरी गाजा में लगभग 10 लाख फिलिस्तीनियों को निकासी की चेतावनी जारी करने के बाद स्थिति त्रासदी में बदल सकती है। उन्हें 24 घंटे के भीतर दक्षिणी गाजा में जाने का निर्देश दिया गया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.