Israel Seeks Help From China : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चीन से इजराइली बंधक नोआ अर्गमानी (Noa Argamani) की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मदद करने की अपील की है। नोआ की मां कैंसर से पीड़ित हैं और चीन की पूर्व नागरिक हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार इसे लेकर नेतन्याहू ने चीन के राजदूत काइ रन के माध्यम से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस मामले में दखल देने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर यह मामला क्या है।
नेतन्याहू ने चीन के राजदूत से राष्ट्रपति शी जिनपिंग को यह संदेश देने के लिए कहा कि मैं निजी तौर पर उनसे अनुरोध करता हूं कि वह इस मामले में खुद दखल दें क्योंकि यह केस प्रोटोकॉल्स और नियमों से परे एक लड़की (नोआ अर्गमान) और उसकी चीनी मां से जुड़ा हुआ है।
हमास ने नहीं फिलस्तीनी नागरिकों ने किया अपहरण!
नोआ अर्गमान (26) के बारे में पहले माना जा रहा था कि उसे हमास के आतंकियों ने बंदी बनाया था। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उसके अपहरण के पीछे फिलस्तीनी नागरिकों का हाथ हो सकता है।
माना जा रहा है कि ये फिलस्तीनी नागरिक हमास के आतंकियों के पीछे-पीछे इजराइल में आए होंगे। नोआ का अपहरण सात अक्टूबर को इजराइल में हो रहे नोवा म्यूजिक फेस्टिवल से हुआ था।
इसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें कुछ लोगों को उसे जबरन मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए देखा गया था और नोआ मदद की गुहार लगा रही थी। इस दौरान इन लोगों को नोआ के बॉयफ्रेंस एविनाटर को बांधते हुए भी देखा गया था।
इन कारणों से फिलस्तीनी नागरिकों पर शक की सुई
अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक्स्ट मैसेजेस, फोन रिकॉर्ड्स, सैटेलाइट तस्वीरों और इंटरव्यूज को देखते हुए ऐसा लगता है कि नोआ का अपहरण करने वाले फिलस्तीनी नागरिक थे।
यह इस बात का कारण हो सकता है कि पिछले महीने युद्ध विराम के दौरान हमास ने जिन महिलाओं और बच्चों को छोड़ा था उनमें नोआ का नाम नहीं था। यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि शायद हमास को पता ही न हो कि नोआ अभी कहां है।
[caption id="attachment_510865" align="aligncenter" ] Noa Argamani with her mother[/caption]
बता दें कि हमास ने इजराइल के खिलाफ जंग का आगाज इसी म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के साथ किया था जिसमें नोआ समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। नोआ ने सुबह 8.10 बजे अपनी एक दोस्त को मैसेज किया था। इसमें उसने पार्किंग लॉट में होने और वहां से न निकल पाने की बात कही थी।
उसकी दोस्त ने इसके जवाब में उससे छिपने की और स्थिति के बारे में बताने के लिए कहा था। इसके दो घंटे से भी ज्यादा समय के बाद नोवा में अपने पास कार न होने की बात कही थी। इसके बाद नोआ अर्गमानी से किसी का कोई संपर्क नहीं हुआ है।