नई दिल्ली: इजरायल के तेल अवीव में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में तीन लोगों मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। तेल अवीव के पुलिस प्रमुख अमीचाई एशेद ने बताया कि तेल अवीव में संदिग्ध हमलावर ने एक साइकिल लेन पर गाड़ी चढ़ाकर पैदल चल रहे कई लोगों को टक्कर मार दी।
एशेद ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि पुलिस हमलावर के इरादों और पृष्ठभूमि की जांच कर रही है और सबूत के लिए इलाके की तलाश कर रही है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने घटना की जानकारी ली है।
घटना के आसपास के इलाकों में आर्मी को उतार दिया गया है। तेल अवीव की घटना के बाद, नेतन्याहू ने आईडीएफ से आतंकवादी हमलों का सामना करने के लिए और सुरक्षा बल बुलाने का आदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री ने नागरिकों से सुरक्षा बलों के निर्देशों का पालन करने का आह्वान भी किया।