TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में हाई अलर्ट, बॉर्डर सील, इस्लामाबाद को सता रहा ईरान का डर 

Pakistans-Iran air strike latest update: बिना जांच के किसी को राजधानी इस्लामाबाद में एंट्री नहीं दी जा रही है। लोगों को कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की गई है।

पाकिस्तान में हाई अलर्ट
Pakistans-Iran air strike latest update: पाकिस्तान में शुक्रवार को हाई अलर्ट घोषित किया गया है। यहां पड़ोसी देश की राजधानी इस्लामाबाद के बॉर्डर सील किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर पाकिस्तान पुलिस व आर्मी तैनात है। इस्लामाबाद में जगह-जगह वाहन जांच और संदिग्ध लोगों को रोककर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पाकिस्तान ने ईरान पर एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है।

बिना जांच और पहचान पत्र दिखाए किसी को प्रवेश नहीं

जानकारी के दौरान इस्लामाबाद प्रधानमंत्री कार्यालय, पाकिस्तानी संसद व अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां जगह-जगह सेना तैनात है, जो संदिग्ध दिख रहे लोगों को रोककर पूछताछ कर रही है। वहीं, इस्लामाबाद के बॉर्डर सील किए गए हैं। राजधानी में बिना जांच और पहचान पत्र दिखाए किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा।

एयरस्ट्राइक में दोनों तरफ से गई लोगों की जान 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही पाकिस्तान के करांची, इस्लामाबाद, लाहौर, फैसलाबाद समेत प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान द्वारा ईरान पर की एयरस्ट्राइक के बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले ईरान भी पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर चुका है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने यहां आतंकवादी संगठनों को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है। एक-दूसरे के आरोपों का दोनों ने खंडन किया है। एयरस्ट्राइक में अभी तक करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत की खबर है।

पाकिस्तान ने यहां की थी एयरस्ट्राइक 

जानकारी के अनुसार ईरान ने पहले पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को निशाना बनाया था। यह सुन्नी आतंकी संगठन है। ईरान का आरोप था कि पाकिस्तानी सेना इस ग्रुप का सपोर्ट करती है, जो ईरान में कई आतंकी वारदात को अंजाम दे चुका है और ईरान में आम जनता का खून बहा चुका है। वहीं, पाकिस्तान ने ईरान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स (BLF) के एक से अधिक ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की । पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह अपने देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। उसने कई बार ईरान को उसके यहां पनप रहे बीएलफ और बीएलए जैसे संगठनों आतंकी मंसूबों की रिपोर्ट भेजी लेकिन उसने इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.