Iran US Tension: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. अमेरिका ने ईरान को सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी हुई है, वहीं अब ईरान ने भी अमेरिका को चेतावनी दे दी है कि उनकी उंगलियां ट्रिगर पर ही हैं, इसलिए सावधान रहें. दूसरी ओर, अमेरिका का विध्वंसक जंगी बेड़ा USS अब्राहम लिंकन भी ईरान के करीब पहुंच गया है. चर्चा है कि इजरायल भी हमले की तैयारी कर रहा है तो ऐसे में ईरान में कुछ बड़ा होने के आसार हैं या फिर ईरान पर दबाव बनाने के लिए युद्धपोत भेजा है.
ईरान की अमेरिका को कड़ी चेतावनी
बता दें कि ईरान ने अमेरिका को फिर से धमकी दी है. ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर ने गुरुवार को वॉशिंगटन को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सेना की उंगलियां ट्रिगर पर ही हैं और अब कुछ हुआ तो ट्रिगर दब सकते हैं. दरअसल, ईरान अमेरिका के बीच हालात काफी समय से तनावपूर्ण हैं और तनाव कभी भी युद्ध में तब्दील हो सकता है. इजरायल को समर्थन देते हुए अमेरिका पहले भी ईरान पर हवाई हमला कर चुका है और अमेरका चाहता है कि ईरान में तख्तापलट हो जाए.
---विज्ञापन---
दुनिया का सबसे खतरनाक युद्धपोत
बता दें कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर USU अब्राहम लिंकन दुनिया के सबसे बड़े और सबसे खतरनाक युद्धपोत में से एक है, जो पूरी सेना के बराबर है और यह दुश्मन देश में तबाही मचाने की क्षमता रखता है. इस युद्धपेात के साथ जो स्ट्राइक ग्रुप चलता है, उसमें गाइडेड मिलाइल क्रूजर, विध्वंसक जहाज, सबमरीन और अन्य जहाज होते हैं. इस युद्धपोत पर अमेरिका के सबसे घातक लड़ाकू विमान तैनात हैं, जो दिन और रात के समय भी उड़ान भर सकते हैं. दुश्मन देश पर ड्रोन अटैक कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
सामना करने में सक्षम नहीं है ईरान
बता दें कि ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम अमेरिका के युद्धपोत का मुकाबला नहीं कर पाएंगे. अमेरिका के पास इतने और ऐसे-ऐसे खतरनाक हथियार हैं, जिसका तोड़ ईरान के पास नहीं है. ईरान और इजरायल युद्ध के दौरान अमेरिका के स्टील्थ बॉम्बर्स ने ईरान के परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया था. वहीं ईरान का एयर डिफेंस सिस्टम और रडार अमेरिका के बी-2 बॉम्बर को डिटेक्ट तक नहीं कर पाया था. ऐसे में ईरान के लिए इस युद्धपोत को पार पाना ही मुश्किल होगा, सेना आ गई तो क्या होगा.