TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

जानिए, कितना बड़ा है खामेनेई का परिवार? जिसके खिलाफ सड़क पर उतरी ईरान की जनता

Iran News: ईरान में जनता लगातार ये मांग कर रही है कि खामेनेई को सत्ता से हटाया जाए. इसी को लेकर ईरान में विरोध प्रदर्शन जारी है. खामेनेई का परिवार काफी बड़ा है, जानिए उनकी फैमिली में और कौन-कौन है?

Credit: Social Media

ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ लोगों को आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सड़कों पर जनसैलाब उमड़ रहा है. हालात इतने खराब हैं कि भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. इंटरनेट सेवाएं ठप हो गई हैं. प्रदर्शन में अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं. ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का नाम हर प्रदर्शनकारी की जुबां पर है. सबकी मांग यही है कि उन्हें सत्ता से हटा दिया जाए. तो आइए जानते हैं इस सबके बीच में वो और उनका परिवार कहां है?

ये भी पढ़ें: बिना कोर्ट-कचहरी के मौत की सजा, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर ईरान में 26 साल के युवक को फांसी

---विज्ञापन---

खामेनेई के परिवार में कितने लोग?

खामनेई का परिवार काफी बड़ा है.उनके 6 बच्चे हैं, 3 बेटे और 3 बेटियां. खामेनेई के सबसे बड़े बेटे का नाम मोजतबा है, जो आने वाले वक्त में उनकी कुर्सी संभाल सकता है. खामेनेई के बाकी 2 बेटों का नाम मसूद और मुस्तफा है. उनके तीनों बेटे खामेनेई की ही तरह अपने धर्म को बेहद मानते हैं. उनके अपने बेटे ईरान में ही रहते हैं, वहीं, परिवार के कई लोग दूसरे देशों में भी रहते हैं. खामेनेई की तीन बेटियां हैं-होदा, मेयसम और बुशरा. खामेनेई कई बच्चों के दादा और नाना हैं. उनके एक पोते का नाम मोहम्मद बघेर खामेनेई है, जिसका जिक्र कई बार हुआ है.

---विज्ञापन---

भतीजे ने की खामेनेई की तारीफ

2025 में इजरायल के साथ विवाद के दौरान जब राजधानी तेहरान पर अटैक हुआ था, तब खामेनेई अपने परिवार को लेकर बंकर में छिप गए थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक खामेनेई के साथ उनका बड़ा बेटा मोजतबा मौजूद था, लेकिन मसूद और मुस्तफा वहां नहीं थे. बीबीसी से मिली जानकारी के मुताबिक अली खामेनेई का एक भतीजा महमूद मोरादखानी अपने परिवार के साथ पेरिस में रहता है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खामेनेई की काफी तारीफ की थी. मोरादखानी ने कहा कि उनके चाचा बेहद शांत और अच्छे शख्स हैं.

ये भी पढ़ें: ईरान को तगड़ा झटका, आंदोलन के बीच जीरो हुई रियाल की कीमत, अब 27 देशों में नहीं चलेगी करेंसी


Topics:

---विज्ञापन---