Influencer Dies Falling From Spain Bridge: आजकल युवाओं में रील बनाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। पब्लिक प्लेसेज में भी युवा रील बनाने से नहीं कतराते। इसके लिए वे अपनी जान जोखिम में भी डालने से नहीं चूकते। ऐसा ही मामला स्पेनसे सामने आया है। जहां इंग्लैंड के 26 साल के कंटेंट क्रिएटर की मौत हो गई। इस मामले ने हैरान कर दिया है।
इन्फ्लुएंसर कास्टिला-ला मंचा ब्रिज पर चढ़कर वीडियो बनाना चाहता था, लेकिन केबल-स्टेड ढांचे से गिरकर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इंफ्लुएंसर पुल पर लगभग 40 से 50 मीटर ऊपर था। खास बात यह है कि पुल पर चढ़ने से खतरों के बारे में कई बार चेतावनियां जारी की जा चुकी हैं।
पहले भी जारी की जा चुकी हैं चेतावनियां
स्थानीय नगर पार्षद मैकारेना मुनोज ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा- पुल पर चढ़ना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वे पुल पर चढ़ने और सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाने के लिए तालावेरा आए थे। स्पेनिश मीडिया ने कहा कि मूसलाधार बारिश हो रही थी, जिसके कारण पुल पर फिसलन हो गई।