Indonesia 6.2 Magnitude earthquake strikes: इंडोनेशिया के आईलैंड हल्माहेरा में 6.2 तीव्रता में आया है। भूकंप के झटके जमीन के अंदर करीब 120 किमी तक महसूस किए गए है। हालांकि, अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं है। हालांकि, 6.2 तीव्रता के भूकंप को जानलेवा समझा जाता है क्योंकि इसके झटके से लंबी इमारतों के गिरने का खौफ होता है।
फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई सामने
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि बुधवार को इंडोनेशिया के हल्माहेरा में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। जीएफजेड के मुताबिक, भूकंप 120 किमी (74.56 मील) की गहराई पर था। फिलहाल, इंडोनेशिया की आपदा शमन एजेंसी ने किसी प्रकार की क्षति होने की जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि इंडोनेशिया पैसिफिक रिंग ऑफ फायर में फैला हुआ है, जो उच्च भूकंपीय गतिविधि का एक क्षेत्र है जो कई टेक्टोनिक प्लेटों के ऊपर स्थित है। फिलहाल आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
इंडोनेशिया कई द्वीपों के समूह का देश है। इसकी आबादी 27 करोड़ से ज्यादा है। रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण अक्सर इंडोनेशिया में भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: रनवे से फिसलकर खाड़ी में गिरा मिलिट्री का एयरक्राफ्ट, समुद्र में तैरते प्लेन का Video Viral
बता दें कि पिछले साल इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा के सियानजुर शहर में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें कम से कम 331 लोगों की मौत हो गई और लगभग 600 लोग घायल हो गए। 2018 में सुलावेसी में आए भूकंप और सुनामी के बाद से यह इंडोनेशिया में सबसे घातक था, जिसमें लगभग 4,340 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें: इजराइल का पाकिस्तान को बड़ा झटका, लश्कर ए तैयबा को घोषित किया आतंकी संगठन