US Journalist Controversial Statement: अमेरिका में प्रवासियों का विरोध जारी है. आए दिन प्रवासियों को अमेरिका से निकालने की मांग की जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद विरोध और मांग ने तेजी पकड़ी है. वहीं अब अमेरिकी पत्रकार, लेखक और दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट मैट फॉर्नी ने भारतीय प्रवासियों को लेकर जहर उगला है. उन्होंने कहा है कि सभी भारतीयों को अमेरिका से उनके वतन भारत वापस भेज देना चाहिए, नहीं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘पति ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया’, कनाडा में इलाज के लिए 8 घंटे तड़पे भारतीय की पत्नी की आपबीती
---विज्ञापन---
भारतीयों और हिंदू मंदिरों पर हमले की आशंका
अमेरिकी एक्टिविस्ट मैट फॉर्नी ने कहते हैं कि साल 2026 में भारतीय समुदाय के लोगों पर हमले हो सकते हैं. हिंदू मंदिरों को भी निशाना बनाया जा सकता है. भारतीय मूल के जितने भी लोग अमेरिका में रह रहे हैं, उन सभ को अमेरिका से भेजा दिया जाना चाहिउ, वरना भारतीयों को साल 2026 में नफरत झेली पड़ेगी, जिसका शिकार भारतीय मूल के लोग, उनके घर, व्यवसाय और मंदिर होंगे. हालांकि बयान पर विवाद छिड़ने के बाद उन्होंने अपनी पोस्ट हटा दिया, लेकिन वे चर्चा का विषय बन गए हैं.
---विज्ञापन---
अर्फीकी और पाकिस्तानी लोगों पर जताया शक
फॉर्नी ने कहा कि उनका मतलब भारतीयों की जान बचाना है. उनके प्रति सौहार्द दिखाते हुए ही वे भारतीयो को डिपोर्ट करने की बात कह रहे हैं. भारतीयों और हिंदू मंदिरों पर हमले श्वेत समुदाय के द्वारा नहीं किए जाएंगे, बल्कि अफ्रीकी-अमेरिकी उनकी जान के दुश्मन बनेंगे. हिस्पैनिक-अमेरिकी और पाकिस्तानी मूल के लोग उन्हें टारगेट बना सकते हैं. मीडिया का काम ऐसे घृणित अपराधों को दबाना है और वह इसकी कोशिश करेगा. इसका एक ही समाधान है, हर भारतीय को निर्वासित करो.
यह भी पढ़ें: नोबेल पुरस्कार पर अमेरिकी में उड़ी ट्रंप की खिल्ली, अमेरिकी लेखक फ्रांसिस ने राष्ट्रपति पर लगाया आरोप
भारतीयों पर बयानबाजी के कारण नौकरी गई
बता दें कि फॉर्नी लंबे समय से अमेरिका में भारतीय प्रवासियों के विरोधी रहे हैं. भारतीयों के खिलाफ बयानबाजी के कारण ही उनकी नौकरी छूट गई. भारतीयों के खिलाफ लोगों में नफरत फैलाने और उनके निर्वासन की मांग करने का पुराना इतिहास रहा है. हाल ही में फॉर्नी को अमेरिकी मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में H-1B वीजा कार्यक्रम और भारतीय मुद्दों पर रिपोर्टिंग के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन भारत विरोधी रिपोर्टिंग करने के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था.
कृति गोयल को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
फॉर्नी ने भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कृति पटेल गोयल पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कृति को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Etsy की CEO बनाया गया है, लेकिन फॉर्नी ने कहा कि एक और अयोग्य भारतीय ने अमेरिकी कंपनी की बागडोर संभाल ली है और गारंटी दे सकता है कि वे अमेरिका से अमेरिका के ही लोगों को बाहर निकाल देंगे और भारतीयों को भर लेंगी. सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ ऑर्गनाइज्ड हेट के शोधकर्ताओं के अनुसार, अमेरिका में भारत विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट बढ़ी हैं.