TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘उस लड़की की कोई खास कीमत नहीं थी…’ अमेरिका में भारतीय छात्रा को पुलिस वाले ने मारी टक्कर, सामने आया वीडियो

Indian Student Killed By US Police Video Viral Of Police Officer: अमेरिका में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई है। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस अधिकारी छात्रा को टक्कर मारने के बाद काॅल पर हंसते और मजाक करते हुए देखा जा सकता […]

Indian Student Janhvi Kandula

Indian Student Killed By US Police Video Viral Of Police Officer: अमेरिका में पुलिस की गाड़ी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई है। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस अधिकारी छात्रा को टक्कर मारने के बाद काॅल पर हंसते और मजाक करते हुए देखा जा सकता है। घटना अमेरिका के साउथ लेक यूनियन की है। 23 जनवरी को नाॅर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय छात्रा जाह्नवी कंडुला डेक्सटर एवेन्यू नाॅर्थ और थाॅमस स्ट्रीट के पास टहल रही थी। इस दौरान उसे सिएटल पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी।

लड़की की कोई खास कीमत नहीं थी

अमरीकी चैनल केआईआरओ 7 न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार फुटेज में सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के वाइस प्रेसिडेंट डैनियल ऑडेरर को गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सामने आया कि पुलिस अधिकारी गिल्ड के प्रेसिडेंट माइक सोलन के साथ एक काॅल में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उस लड़की कोई खास कीमत नहीं थीं। वह मर चुकी है। इसके बाद वह फोन पर कडुंला का जिक्र कर हसंते हुए कहता है कि वह एक रेगुलर पर्सन है फिर वह कहते है कि बस 11 हजार डाॅलर का एक चेक लिखो। वैसे भी वह 26 साल की थी। उसकी कुछ खास कीमत नहीं थी।

टक्कर से 100 फीट दूर जाकर गिरी थी कंडुला

टक्कर के बाद ऑडरर ने सफाई देते हुए कहा कि डेव 50 मील प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। मामले में जून में की गई पुलिस जांच में पाया गया कि डेव घटना के समय फोन पर बात कर रहे थे और उनकी गाड़ी की स्पीड 74 मील प्रति घंटा थी। जब उन्होंने कडुंला को टक्कर मारी उस समय 100 फीट दूर जाकर गिरी। मामले में सिएटल पुलिस डिपार्टमेंट ने सोमवार को बताया कि ऑडरर की काॅल के वीडियो की पहचान एक कर्मचारी के द्वारा रूटीन जांच में की गई।

2021 में अमेरिका पढ़ने गई थी जाह्नवी

पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि वीडियो को पुलिस जवाबदेही कार्यालय में भेजा गया है। वहीं वीडियो पर सिएटल पुलिस ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कोई कमेंट नहीं करेगा। बता दें कि 23 वर्षीय छात्रा जाह्नवी कंडुला 2021 में पढाई के लिए अमेरिका गई थी। वह आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिले की रहने वाली थी। वहीं इस मामले टेक्सास के रहने वाले अशोक कंडुला ने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है। जीवन तो जीवन है। क्या बेटियों की कोई कीमत नहीं है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---