TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

भारत-अमेरिका के बीच खत्म होगा टैरिफ विवाद? नई रिपोर्ट में 50 की जगह 15% टैरिफ का दावा

नवबंर की शुरूआत भारत के लिए बेहतर हो सकती है। भारत अभी अमेरिका को 50 प्रतिशत टैरिफ दे रहा है। नवबंर की शुरूआत से यह महज 15 से 16 प्रतिशत रह सकता है। नई रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

भारत पर लगेगा केवल 15-16 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ

भारत के लिए जल्द ही खुशखबरी हो सकती है। भारत लगा 50 % प्रतिशत महज 15 से 16 प्रतिशत तक रह सकता है। इसके लिए भारत अमेरिका एक ऐसी डील पर काम कर रहे हैं। मिंट की रिपोर्ट में दावा किया कि दोनों देश काफी समय से एक व्यापार डील को पूरा करने के करीब पहुंच गए हैं। इससे भारत पर लगा अमेरिकी टैरिफ बेहद कम हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि भारत पर लगा 50 प्रतिशत का टैरिफ महज 15 से 16 प्रतिशत पर आ सकता है। इसके साथ ही डील में कृषि और एनर्जी दोनों को केंद्र में रखा जा रहा है। जैसा कि ट्र्ंप लगातार रूस से तेल खरीदने पर आपत्ति जता रहे हैं। इससे साफ है कि डील में रूस से कच्चा तेल खरीदने का बिंदु जरूर शामिल होगा। ट्रंप के मुताबिक भारत रूस से तेल खरीद बंद या कमी कर सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, रूसी तेल खरीद पर हुई यह डील

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका और भारत के बीच यह डील अपने अंतिम चरण में है। रिपोर्ट में यहां तक कहा गया कि इसी अक्टूबर के अंत तक यह डील फाइनल हो सकती है। इसी महीने के अंत में आसियान शिखर सम्मेलन होना है। इस मौके पर ट्रंप इसका औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। हालांकि अभी तक दोनों देशों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

22 अक्टूबर को ट्रंप ने दिवाली की शुभकामानाएं देने के लिए पीएम मोदी को फोन किया था। इसके बाद ट्रंप ने दावा किया था कि पीएम मोदी रूस से तेल खरीद को बेहद कर देंगे। पीएम मोदी भी रूस-यूक्रेन को खत्म करना चाह रहे हैं। इससे रिपोर्ट का दावा और स्पष्ट हो जाता है कि रूस से तेल खरीद कम करने पर अमेरिका के टैरिफ से बड़ी राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘1 नवंबर से चीन पर 155% टैरिफ लगाया जाएगा’, राष्ट्रपति ट्रंप ने हैवी टैरिफ लगाने की बताई वजह


Topics:

---विज्ञापन---