TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

भारत ने कनाडा पर फिर दिखाए सख्त तेवर, कनाडाई डिप्लोमैट की संख्या में कटौती करने की मांग

India-Canada Row: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत विरोधी बयान के बाद, दोनों देशों में तल्खी बनी हुई है। विदेश मंत्रालय ने उनके निरंतर ‘हस्तक्षेप’ का हवाला देते हुए भारत में, कनाडाई डिप्लोमैट की संख्या में कमी करने की बात कही है। बता दें कि विदेश मंत्रालय का यह बयान, भारत और कनाडा के […]

India demands to reduce the number of Canadian diplomats
India-Canada Row: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत विरोधी बयान के बाद, दोनों देशों में तल्खी बनी हुई है। विदेश मंत्रालय ने उनके निरंतर 'हस्तक्षेप' का हवाला देते हुए भारत में, कनाडाई डिप्लोमैट की संख्या में कमी करने की बात कही है। बता दें कि विदेश मंत्रालय का यह बयान, भारत और कनाडा के बीच चल रहे डिप्लोमैटिक विवाद के बीच आया है, जिसके बाद नई दिल्ली ने कनाडा के लिए वीजा को निलंबित कर दिया और भारत में कनाडाई डिप्लोमैट की संख्या में कमी लाने की बात कही।

कनाडाई डिप्लोमैट की संख्या में कटौती की मांग

गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, यहां डिप्लोमैट की अधिक उपस्थिति या हमारे आंतरिक मामलों में उनके निरंतर हस्तक्षेप को देखते हुए, हमने अपने डिप्लोमैट की स्थिति में समानता लाने की मांग की है। उन्होंने कहा, यह देखते हुए कि कनाडाई डिप्लोमेट की उपस्थिति अधिक है, हम मानेंगे कि इसमें कमी होगी।

वीजा में की गई कटौती 

यह पूछे जाने पर कि क्या कनाडाई डिप्लोमेट की संख्या में कमी से भारत में कनाडाई हाई कमीशन द्वारा जारी किए जाने वाले वीजा की संख्या में कमी देखी जा सकती है, बागची ने कहा, यह कनाडाई सरकार पर निर्भर है कि वे हाई कमीशन के कर्मचारियों के लिए किसे चुनते हैं। (एएनआई)


Topics:

---विज्ञापन---