Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

स्वदेशी दवाओं को मिलेगा नया बाजार, जानें क्या है भारत-त्रिनिदाद टोबैगो के बीच हुए 6 समझौते

India and Trinidad Tobago Signed 6 MoU: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैरेबियाई यात्रा के दौरान भारत ने त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ 6 MoU साइन किए हैं। इन समझौतों में एक भारतीय फार्माकोपिया समझौता शामिल है।

भारत-त्रिनिदाद टोबैगो के बीच हुए 6 समझौते (X)
India and Trinidad and Tobago signed 6 MoUs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 6 देशों की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा की शुरुआत पीएम मोदी ने घाना से की और यात्रा के तीसरे दिन उनका ये कारवां त्रिनिदाद और टोबैगो तक पहुंचा। इस दौरान भारत ने त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ 6 MoU साइन किए हैं। जिसके अनुसार भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो एक-दूसरे के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्यूटिकल्स, डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स, स्पोर्ट्स, शिक्षा, डिप्लोमेटिक ट्रेनिंग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। चलिए जानते हैं कि इससे भारत को क्या और कितना फायदा होगा। पीएम नरेंद्र मोदी की कैरेबियाई यात्रा के दौरान शुक्रवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में डेलिगेशन लेवल पर बात करने के बाद इन द्विपक्षीय सहयोग वाले 6 MoU पर भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो ने साइन किए।

भारतीय दवाओं को मिलेगा नया बाजार

इन 6 समझौतों की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया, जिसमें मंत्रालय ने बताया कि भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच हुए समझौतों में भारतीय फार्माकोपिया पर एक समझौता हुआ है। इस समझौते का उद्देश्य भारतीय फार्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट को त्रिनिदाद और टोबैगो के बाजार तक पहुंचाना है। इससे भारत की सरकारी और प्राइवेट फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों को प्रोडक्ट के लिए नया बाजार मिलेगा, जिसका सीधा फायदा भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा।

विकास प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप

इसके अलावा भारत और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के बीच विकास निगम साझेदारी (Development Corporation Partnership) को मजबूत करने के लिए भी एक MoU साइन हुआ है। जिसके के तहत दोनों देशों में क्विक इम्पैक्ट प्रोजेक्ट (QIP) को लागू किया जाएगा। बता दें कि QIP छोटे लेवल के प्रोजेक्ट होते हैं, जिसे स्थानीय जरूरत के अनुसार कम समय में पूरा किया जाता है। इस पार्टनरशिप से दोनों देशों को इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्रोजेक्ट में काफी फायदा हो रहा है।

वेस्ट इंडीज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी हिंदी

इसके साथ ही दोनों के बीच खेल और डिप्लोमेटिक ट्रेनिंग को लेकर भी समझौता हुआ। जिसके तहत वेस्ट इंडीज यूनिवर्सिटी (UWI) में हिंदी और इंडियन स्टडीज के लिए ICCR चेयर को पुन: स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में साल 2025-2028 तक के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इससे भारतीय संस्कृति की पहुंच का दायरा बढ़ेगा और दुनिया में इसकी पहचान बढ़ेगी। यह भी पढ़ें: PM मोदी ने 14 हजार KM दूर से साधा बिहार का चुनाव, त्रिनिदाद एंड टोबैगो से भोजपुरी में की पोस्ट

भारतीय प्रवासियों को पीएम मोदी का खास तोहफा

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने यहां रहने वाले भारतीय प्रवासियों के ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड की सुविधा का विस्तार किया है, जिसका लाभ उनकी छठी पीढ़ी तक ले पाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---