India-America Trade: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगे 50% टैरिफ को कम करने का पहला संकेत दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका व्यापारिक अवरोधों को दूर करने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं। वे कहते हैं मैं मेरे खास दोस्त मोदी से जल्द ही मिलुंगा। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि दोनों देशों के बीच सकारात्मक निष्कर्ण निकल सकता है।
दोस्त से बात करने के लिए बेताब ट्रंप
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना "बहुत अच्छा मित्र" बताया और कहा कि वे आने वाले हफ्तों में उनसे फोन पर बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया है कि दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत का फल सकारात्मक और सफल निकलेगा।
---विज्ञापन---
भारत-अमेरिका के रिश्ते खास
ट्रंप ने इससे पहले भी शनिवार को भारत के साथ अपने रिश्ते को खास बताया था और पीएम मोदी के साथ मजबूत संबंधों के बारे में कहा था। ट्रंप बोले- मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा, वे एक महान प्रधानमंत्री है। हालांकि, वे यह भी कहते हैं कि पीएम मोदी मेरे दोस्त है लेकिन अभी वे जो कर रहे हैं, मुझे वह पसंद नहीं। मगर इससे दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े नहीं है।
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने कही ये बात
सिर्फ ट्रंप ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी दोस्ती को जिंदा रखते हुए गर्मजोशी से प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अमेरिका-भारत के संबंधों पर पोस्ट कर कहा कि वे राष्ट्रपति की भावनाओं और द्विपक्षीय संबंधों के बीत सकारात्मक और भविष्य में सफल वैश्निक रणनीतिक साझेदारी है।
ये भी पढ़ें-कौन हैं सेबेस्टियन लेकोर्नू? जिन्हें बनाया गया फ्रांस का नया PM