पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों की बाढ़ सी आ गई है. ये अटकलें तब और तेज हो गईं जब बलूचिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी ISI ने आर्मी चीफ असीम मुनीर के साथ मिलकर रावलपिंडी की अदियाला जेल के अंदर इमरान खान की हत्या की साजिश रची थी.
खान के परिवार के सदस्य और PTI समर्थक रावलपिंडी सेंट्रल जेल के बाहर जमा हो गए हैं और पूर्व प्रधानमंत्री की हालत और उनके ठिकाने के बारे में जानकारी मांग रहे हैं.
---विज्ञापन---
किसने और कब बनाई थी अदियाला जेल?
अदियाला सेंट्रल जेल 1970 के दशक के आखिर और 1980 के दशक की शुरुआत में जनरल मुहम्मद ज़िया-उल-हक के मिलिट्री शासन के दौरान रावलपिंडी के अदियाला गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर बनाई गई थी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री, ज़ुल्फिकार अली भुट्टो को 1979 में रावलपिंडी की डिस्ट्रिक्ट जेल में फांसी दी गई थी. उनकी फांसी के बाद, पुरानी जेल को गिरा दिया गया और उस जगह को जिन्ना पार्क में बदल दिया गया. इसके बाद, एक नई जगह जेल बनाई गई और उसका नाम अदियाला जेल रखा गया.
---विज्ञापन---
अदियाला जेल में बंद जाने-माने कैदी-
नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PML-N के चीफ नवाज शरीफ को कई बार अड्याला जेल में रखा गया है. उन्हें हाल ही में करप्शन के एक केस में दोषी पाए जाने के बाद जेल भेजा गया था. जुलाई 2018 में, एक अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने उन्हें लंदन में अपनी बताई हुई इनकम से ज़्यादा लग्जरी फ़्लैट रखने के लिए 10 साल की सजा सुनाई थी, साथ ही एंटी-करप्शन एजेंसी के साथ सहयोग न करने के लिए एक और साल की सजा भी दी थी.
इमरान खान
इमरान खान अभी कई मामलों में अदियाला जेल में बंद हैं, जिसमें तोशखाना करप्शन केस भी शामिल है, जिसमें उन पर और उनकी पत्नी पर सरकारी तोहफ़ों को गैर-कानूनी तरीके से बेचने या उनका गलत इस्तेमाल करने का आरोप था. 2025 के आखिर तक, उन पर करप्शन, पावर का गलत इस्तेमाल और अशांति भड़काने जैसे कई और आरोप भी लगे हैं.
मुहम्मद सफदर अवान
मरियम नवाज के पति मुहम्मद सफदर अवान को उसी एवनफील्ड केस में अपनी पत्नी और ससुर की मदद करने के लिए दोषी ठहराया गया था. उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई और दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें अदियाला जेल में भी रखा गया.
यह भी पढ़ें- इमरान खान की मौत की खबर क्यों और कैसे फैली? इन 3 थ्योरीज ने दी अफवाहों को हवा
मरियम नवाज
नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को भी एवनफील्ड करप्शन केस में दोषी ठहराया गया था. उन्हें अपने पिता की प्रॉपर्टी छिपाने में मदद करने के लिए 7 साल की सजा और एंटी-करप्शन अथॉरिटी के साथ सहयोग न करने के लिए एक साल की एक्स्ट्रा सजा मिली. उन्हें उनके पिता और पति के साथ अदियाला जेल भेज दिया गया.
आसिफ अली जरदारी
पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अदियाला जेल में एक जाने-माने कैदी रहे हैं. अगस्त 2019 में, एक कोर्ट ने उन्हें 'फर्जी बैंक अकाउंट' केस के सिलसिले में ज्यूडिशियल रिमांड पर रखा था. उन्हें दूसरे कथित भ्रष्टाचार और फाइनेंशियल गड़बड़ियों की जांच के तहत भी रखा गया है.
एरिक एंथनी ऑड
अमेरिकन एक्टर और स्टंटमैन एरिक एंथनी ऑड को भी ड्रग-ट्रैफिकिंग के आरोप में अदियाला जेल में रखा गया था. सजा पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
यूसुफ रजा गिलानी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को 11 फरवरी, 2001 को उस समय की मिलिट्री सपोर्टेड एंटी-करप्शन एजेंसी ने नेशनल असेंबली के स्पीकर (1993-1997) के तौर पर अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर कई लोगों को सरकारी पदों पर नियुक्त करने का आरोप था, जिससे सरकारी पैसे का काफी नुकसान हुआ. अकाउंटेबिलिटी कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद, उन्होंने कई साल जेल में बिताए और 7 अक्टूबर, 2006 को रिहा हुए. जेल में रहने के दौरान, उन्हें अदियाला जेल में रखा गया था.