TrendingMaha Kumbh 2025Valentine WeekDelhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

तस्वीरें बयां कर रही महिला से रेप की हॉरर स्टोरी; कुत्ते का पेशाब पिलाया, खौलता पानी डाला

Indonesia Domestic Worker Story: एक महिला के साथ रेप के बाद टॉर्चर करने की हैरान करने वाली कहानी सामने आई है। महिला की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो उसके साथ हुई प्रताड़ना की हकीकत बयां करने के लिए काफी है। महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मुझे कुत्ते का […]

सिती के पैरों पर बेडियों के जख्मों के निशान अभी भी हैं।
Indonesia Domestic Worker Story: एक महिला के साथ रेप के बाद टॉर्चर करने की हैरान करने वाली कहानी सामने आई है। महिला की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो उसके साथ हुई प्रताड़ना की हकीकत बयां करने के लिए काफी है। महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मुझे कुत्ते का पेशाब पिलाया गया, उसका मल जबरन मेरे मुंह में ठूंसा गया, मेरे शरीर पर खौलता पानी भी डाला, फिर मुझे जंजीरों के साथ बंधकर यातना की सारी हदें पार कर दी। मामला इंडोनेशिया का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया के जावा की रहने वाली 24 साल की सिती खोतिमा का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। उसके माता-पिता पर काफी कर्ज था। माता-पिता की परेशानी देखकर सिती खोतिमा ने नौकरी करने की सोची। पिछले साल उसे कहीं से घरेलू काम का ऑफर मिला। फिर सिती खोतिमा जकार्ता चली आई। सिती को यहां एक महिला ने घरेलू काम पर रखा। कुछ दिनों तक सब ठीक चला, फिर शुरू हुई दर्द वाली अंतहीन कहानी।

अप्रैल 2022 से दिसंबर तक ढाते रहे जुल्म

सिती खोतिमा ने बताया कि अप्रैल 2022 में वो जकार्ता पहुंची थी। काम के दौरान एक अन्य महिला ने उन पर चोरी का आरोप लगा दिया। जब सिती से इस संबंध में पूछताछ की गई तो उसने चोरी से इनकार कर दिया। फिर जिस महिला ने उसे काम पर रखा था, उसके पति ने सिती की जमकर पिटाई की। इस दौरान यातना की सारी हदें पार कर दी। रेप किया, कुत्ते का पेशाब पिलाया, मुंह में मल ठूंसा, मेरे शरीर पर खौलता पानी भी डाला। जब इससे मन नही भरा तो मेरे पैरों में बेडियां लगा दी गईं। सिती ने बताया कि अप्रैल से लेकर करीब दिसंबर तक ये सिलसिला चलता रहा। जब मेरी हालत ज्यादा खराब हो गई तो मुझे मेरे घर भेज दिया गया। जावा आने के बाद मेरे माता-पिता ने मेरी हालत देखकर एक बार पहचानने से इनकार कर दिया। सिती के मुताबिक, उसने चार महीने तक अपना इलाज कराया, अभी भी जख्म भरने बाकी हैं, चलने में पैरों में दर्द होता है। पैरों में अब भी जले और चोट के निशान हैं।

महिला को हुआ चार साल की सजा, अन्य को भी हुई जेल

सिती की मां के मुताबिक, बेटी की हालत देखकर उन्हें काफी रोना आया। फिर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसके बाद काम के लिए बुलाने वाली महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला को पिछले साल चार साल जेल की सजा हुई जबकि उसके पति, बेटी और बाकी आरोपियों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.