TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratri

---विज्ञापन---

कैलिफोर्निया में अब हिंदी भी पढ़ाई जाएगी, सरकारी स्कूलों में वर्ल्ड लैंग्वेज के रूप में होगी शामिल

California Schools To Introduce Hindi In Curriculum : कैलिफोर्निया के 2 सरकारी स्कूलों ने हिंदी भाषा को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला लिया है। इस कदम से भारतीय प्रवासी समुदाय काफी खुश है।

Representative Image (Pixabay)
California Schools To Introduce Hindi In Curriculum : अमेरिका में 'सिलिकन वैली' के नाम से मशहूर कैलिफोर्निया में पहली बार दो सरकारी स्कूल अपने पाठ्यक्रम में हिंदी भाषा को वर्ल्ड लैंग्वेज के तौर पर शामिल करने जा रहे हैं। इसके बाद छात्रों को ऑप्शनल सब्जेक्ट्स में हिंदी का विकल्प भी मिलेगा। यहां के फ्रेमोंट में रहने वाले भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने इस फैसले का स्वागत किया है। यह समुदाय लंबे समय से मांग कर रहा था कि उनके बच्चों को स्कूलों में हिंदी भी पढ़ाई जाए। उल्लेखनीय है कि फ्रेमोंट कैलिफोर्निया का ऐसा इलाका है जहां भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की मौजूदगी सबसे ज्यादा है। बीती 17 जनवरी को इसे लेकर 2 स्कूलों में पायलट प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए फ्रेमोंट यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट (FUSD) बोर्ड ने वोटिंग की थी। 4-1 के अंतर से यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया था। अब हॉर्नर मिडिल स्कूल और इरविंग्टन हाई स्कूल में अगस्त से शुरू होने वाले शिक्षण सत्र 2024-24 में हिंदी भी शामिल की जाएगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.