Heavy Rain in Vietnam: वियतनाम में भारी बारिश ने प्रलय मचा दी है, जिसने लोगों की जान ली और देश के कई शहरों को मलबे का ढेर बना दिया. पिछले 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई शहरों में बाढ़ आ गई है और लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हैं. 3 दिन में 150 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिससे आई बाढ़ में बहने और दलदल में फंसने से करीब 41 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
6 राज्यों में मची है सबसे ज्यादा तबाही
वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, तूफान कालमाएगी वियतनाम में दस्तक दे चुका है. 6 राज्यों में तबाही मची है और 50000 से ज्यादा घर बाढ़ के पानी में बह गए हैं. 60000 से ज्यादा लोग बेघर हैं और बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं. खूबसूरत समुद्री तटों के लिए पर्यटकों में मशहूर न्हा ट्रांग शहर बाढ़ के पानी में डूबा है. 10000 हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है. लोगों के पालतू पशु और मुर्गियां तक बह गईं.
---विज्ञापन---
कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन से नुकसान
राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, दा लाट शहर के आस-पास भूस्खलन हुआ. कई इलाकों में अब तक 600 मिलीमीटर (लगभग 2 फीट) बारिश हो चुकी है. मिमोसा पास में भूस्खलन से सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा धंस गया है. ह्यू शहर से डाक लाक राज्य के तटीय इलाकों में जलस्तर और बढ़ सकता है. छोटी नदियों और नालों में बाढ़ आ सकती है और ढलानों पर भूस्खलन हो सकता है. हनोई रेलवे कॉर्पोरेशन ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.
---विज्ञापन---
नदियों के जलस्तर ने तोड़ दिया रिकॉर्ड
उप प्रधानमंत्री हो क्वोक डुंग हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने खान होआ, डाक लाक और गिया लाई राज्यों की सरकारों को निर्देश दिया है कि वे सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाएं. डाक लाक स्टेट में बा नदी का जलस्तर 1993 के रिकॉर्ड को तोड़ चुका है, जबकि खान होआ में कै नदी भी उफन रही है, जिस पर बना पुल बाढ़ के पानी में बह गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
सल्फ्यूरिक एसिड के 100 बैरल भी बहे
सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की ओर से देशवासियों को चेतावनी दी गई है कि डाक लाक में बाढ़ से लोगों की जान के लिए संकट गहरा सकता है. क्योंकि बाढ़ का पानी एक चीनी कारखाने से सल्फ्यूरिक एसिड के 100 बैरल (कुल 20000 लीटर) बहा ले गया है, जिससे लोगों की जान को खतरा पैदा हो सकता है. जनवरी से अक्टूबर 2025 तक वियतनाम में आई प्राकृतिक आपदाओं से 279 लोग मारे गए और 2 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.