Hamas Israel Ceasefire Deal : हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम समझौता हो गया। अब दोनों देश बंधक बनाए कैदियों को छोड़ रहे हैं। इसके तहत हमास ने शनिवार को इजराइल की 4 महिला सैनिकों को रिहा कर दिया। इजराइल-हमास बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान 7 अक्टूबर 2023 को इन चारों महिलाओं को अगवा किया गया था। आइए जानते हैं कि इन महिला सैनिकों का क्या है नाम?
आईडीएफ (IDF) के अनुसार, 477 दिनों तक हमास के चंगुल में लिरी अलबाग, करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ और नामा लेवी रहीं। अब चारों महिलाएं अपने घर वापस आ गईं। हमास ने आईडीएफ वर्दी पहने चारों बंधकों को इजराइल को सौंप दिया। इस दौरान दोनों देशों के लड़ाके मौजूद थे। इजरायल द्वारा दर्जनों फिलिस्तीनियों की रिहाई के बदले में इन चारों महिला बंधकों को रिहा किया गया।
यह भी पढ़ें : Video: Iran के राजदूत ने बनाया Israel को घेरने का Plan, UN में घिरेगा Israelलिरी अलबाग ने हमास में क्या किया काम?
गाजा पट्टी बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान 19 वर्षीय इजराइली महिला सैनिक लिरी अलबाग का अपहरण किया गया था। बताया जा रहा है कि पहले रिहा हुए कैदियों ने उनके परिजनों को बताया था कि हमास के लोगों ने लिरी अलबाग को साफ-सफाई, खाना बनाने और बच्चों की देखभाल करने को मजबूर किया।
यह भी पढ़ें : नसरल्लाह की मौत का बदला लेगा हिजबुल्लाह? बेरूत की सड़कों पर उतरी सेनाफिलिस्तीनी ऑपरेटरों ने किया था अपहरण
20 वर्षीय इजराइली महिला सैनिक करीना एरीव भी ऐसे ही अगवा हुई थीं। इसे लेकर हमास ने 2024 के जनवरी में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें डेनिएला गिल्बोआ के साथ करीना दिखी थीं। फिलिस्तीनी ऑपरेटरों ने ही डेनिएला गिल्बोआ का किडनैप किया था। अपहरण के बाद 20 साल की इजराइली सैनिक नामा लेवी का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह खून से सने कपड़े पहने नजर आई थीं।