TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Trump धमकाने वाले, Zelensky ग्लोबल लीडर…ट्रंप-जेलेंस्की विवाद पर क्या कहता है विदेशी मीडिया?

Donald Trump Volodymyr Zelensky Clash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच नोक-झोंक पर ग्लोबल मीडिया का रिएक्शन आया है। किसी ने ट्रंप की तारीफ की तो किसी ने उन्हें तानाशाह-धमकाने वाला बताया। किसी ने जेलेंस्की की तारीफ की।

Trump-Zelensky Clash
Global Media Reaction on Trump Zelensky Clash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी नोकझोंक पूरी दुनिया ने देखी। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस स्थित ओवल हाउस में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुलाकात हुई, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच मीडिया के सामने हुई नोक-झोंक देखकर दुनिया हैरान है। इस तनावपूर्ण बैठक ने जहां यूक्रेन और जेलेंस्की के भविष्य को लेकर वैश्विक चिंताएं बढ़ा दीं हैं, वहीं वैश्विक मीडिया और नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं की झड़ी भी लग गई है।  

यूरोपीय नेता और कनाडा यूक्रेन के समर्थन में

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई बहस को देखकर यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन के लिए अपने समर्थन को दोहराया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने यूक्रेन को समर्थन जारी रखने के महत्व पर जोर दिया। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने भी यही भावना दोहराते हुए कहा कि यूक्रेन के लोगों से ज्यादा शांति कोई और नहीं चाहता। इस वजह से निष्पक्ष और दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए सहयोग कर रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी यूक्रेन के साथ एकजुटता का भाव व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, स्वतंत्रता और संप्रभुता के लिए उनकी लड़ाई एक ऐसी लड़ाई है जो सभी के लिए मायने रखती है। कनाडा न्यायपूर्ण और स्थायी शांति प्राप्त करने में यूक्रेन और यूक्रेनवासियों के साथ खड़ा रहेगा। हालांकि हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप शांति के लिए बहादुरी से खड़े रहे। बेशक कई लोगों के लिए इसे पचाना मुश्किल हो, लेकिन श्रीमान राष्ट्रपति, आपका धन्यवाद! यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप Alpha Male जैसे दिखे…बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट जूडी जेम्स ने US प्रेसिडेंट के बारे में ऐसा क्यों कहा?

वर्ल्ड मीडिया ने क्या कहा?

गार्जियन ने ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक को दुनिया को डराने वाला तमाशा बताया। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई और जेलेंस्की खाली हाथ घर लौट आए। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने रूस और यूक्रेन के बीच तत्काल युद्ध विराम के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के आह्वान की रिपोर्ट की, जिसमें उन्होंने जेलेंस्की को चेतावनी दी कि यदि शांति प्रयास नहीं किए गए तो अमेरिकी समर्थन खोना पड़ सकता है। पोलिटिको ने ओवल ऑफिस में हुए टकराव पर रिपोर्ट की कि कैसे ट्रंप और उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की की आलोचना की, जिसके परिणामस्वरूप मिनरल डील पर हस्ताक्षर किए बिना बैठक समाप्त हो गई। द सन ने जेलेंस्की को एक ग्लोबल लीडर करार दिया है, जिन्होंने एक तानाशाह के खिलाफ अपने अन्यायी देश की बहादुरी से रक्षा की। यह भी पढ़ें:Mr. President आप सूट क्यों नहीं पहनते? इस सवाल पर जानें जेलेंस्की ने क्या दिया जवाब अखबार ने लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति वेंस द्वारा जेलेंस्की पर किया गया हमला, चौंकाने वाला दृश्य था। जेलेंस्की यूक्रेन के भविष्य को सुरक्षित करने की उम्मीद में वाशिंगटन गए थे, लेकिन उन्हें अपमानित किया गया और बिना किसी समझौते के घर भेज दिया गया। उनके साहस और नेतृत्व ने उन्हें लाइव टीवी पर मिले अनुचित अपमान से कहीं ज्यादा सम्मान दिलाया है। डेली मिरर ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त की हैं , जिसमें इस बातचीत को एक घात और ट्रंप को धमकाने वाला बताया गया है और रिपोर्ट में कहा गया कि एक व्यक्ति अपने देश के अस्तित्व की लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। दूसरा व्यक्ति टीवी कैमरों के सामने दिखावा करना पसंद करता है, जैसे कि वह अप्रेंटिस में हो। इंडिपेंडेंट का दावा है कि वेंस प्रदर्शनकारी प्रचार मोड में थे। उन्होंने संघर्ष को अमेरिकी कूटनीति के इतिहास में सबसे शर्मनाक घटनाओं में से एक घटना करार दिया। डेली टेलीग्राफ ने लिखा है कि व्हाइट हाउस का नेतृत्व तथ्यात्मक, भू-राजनीतिक और नैतिक रूप से गलत था।


Topics:

---विज्ञापन---