TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

गाजा पीस प्लान को लेकर पीएम मोदी ने नेतन्याहू से की बात, समझौते पर दी बधाई

Gaza News: गाजा में 24 घंटों के अंदर हो जाएगा युद्धविराम. इस पर इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रवक्ता शोश बेडरोसियन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने बोला है यदि पहले चरण की बैठक में सभी शर्तों पर सहमति मिल जाए तो मंजूरी मिल जाएगी. अब इस पर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है.

Gaza News: इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध संघर्ष चल रहा है. अब इस संघर्ष को शांति की दिशा मिलने का अहम संकेत मिल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मिडिल ईस्ट में शांति के प्रयासों में यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. इजरायल सरकार की प्रवक्ता शोश बेडरोसियन ने घोषणा की है कि गुरुवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग के 24 घंटों के अंदर गाजा में युद्ध विराम लागू हो जाएगा. यह ट्रंप की ओर से पेश किया गया Gaza Peace Plan के पहले चरण का हिस्सा है. इस पर बुधवार की सुबह मिस्र ने हस्ताक्षर कर दिए थे. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी शांति समझौते पर नेतन्याहू से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी है.

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने शांति समझौते और सीजफायर को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की है और उन्हें बधाई भी दी है. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से भी टेलीफोन पर बात की थी. मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर ट्रंप को गाजा की शांति योजना की सफलता को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें बधाई दी है.

---विज्ञापन---

क्या बोली प्रवक्ता?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय की प्रवक्ता ने बताया है कि युद्धविराम लागू होने के बाद बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया अगले 72 घंटों में पूरी की जाएगी. यह कदम दोनों पक्षों के बीच विश्वास बहाली और मानवीय संकट को कम करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है. प्रवक्ता ने कहा सभी बंधकों की रिहाई के बाद इजरायली सेना गाजा के लगभग 53% हिस्से पर नियंत्रण ले लेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-इजराइल और हमास ने गाजा पीस प्लान पर किए साइन, सभी बंधक होंगे रिहा, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---