कौन है गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके, जिसे कनाडा में 15 गोलियां मारी गईं; लॉरेंस गैंग बोला- हमने मारा
Gangster Sukha Duneke killed in Canada: भारत-कनाडा के बीच खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या को लेकर इन दिनों काफी तनाव चल रहा है। ऐसे में इसी बीच कनाडा से एक और बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा में भारत के A कैटेगरी गैंगस्टर सुखदूल सिंह गिल उर्फ सुक्खा दुन्नेके की हत्या कर दी गई है। कनाडा के विन्निपेग में गैंग लैंड में सुक्खा दुन्नेके को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुक्खा दुन्नेके के हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। आइये जानते है कौन है गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके....
गैंगस्टर सुक्खा मोगा का निवासी
सुक्खा पंजाब के मोगा के अंतर्गत आने वाले दुन्नेके कलां गांव का निवासी है। दुन्नेके कलां गांव में सुक्खा का पूरा परिवार एक साथ रहता हैं।
डीसी ऑफिस में करता था काम
अपराध की दुनिया में जाने पहले सुक्खा मोगा के डीसी ऑफिस में काम करता था। भारत में उसके खिलाफ 7 आपराधिक मामले लंबित थे, जो स्थानीय गैंग की एक्टिविटी से जुड़ें हैं। इसके अलावा सुक्खा अपने अपराधों के चलते काफी समय तक फरीदकोट जेल में भी बंद रहा, बड़ी मुश्किल से उसे जमानत मिली थी। जमानत पर बाहर निकलते ही उसने जाली पासपोर्ट बनवाया और कनाडा भाग गया।
NIA 41 गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल
बता दें कि, सुक्खा दुन्नेके का नाम NIA द्वारा जारी किए गए 41 आतंकियों और गैंगस्टरों की लिस्ट में शामिल था। साल 2017 में सुक्खा दुन्नेके जाली पासपोर्ट तैयार करवा पंजाब से कनाडा फरार हो गया था। गैंगस्टर सुक्खा को खालिस्तानी आतंकी-गैंगस्टर अर्श डाला का राइट हैंड माना जाता था। सुक्खा कनाडा में बैठ-बैठे भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी वसूलने का काम किया करता था।
यह भी पढ़ें: NIA की रडार पर कौन है आतंकी लखबीर सिंह लांडा, जिसका पाकिस्तान से भी रहा है सम्बन्ध
सुक्खा दुन्नेके पर 15 राउंड फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैंग लैंड में सुक्खा दुन्नेके पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई है। इस हमले में सुक्खा दुन्नेके की मौके पर ही मौत हो गई है। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद कनाडा में सुक्खा दुन्नेके की हत्या दूसरी बड़ी वारदात है।
लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
कनाडा में सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लॉरेंस गैंग ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उसने लिखा है कि ‘बंबीहा ग्रुप का इंचार्ज सुक्खा दुनेके का कनाडा के विनिपेग सिटी में मर्डर हुआ है। इसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.