TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

G20 Summit: दिल्ली आएंगे व्लादिमीर पुतिन! 9 और 10 को होगा सम्मेलन, रूस ने दौरे को लेकर कही ये बड़ी बात

G20 Summit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के अंत में भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं। इस बात के संकेत सोमवार को क्रेमलिन ने दिए हैं। दरअसल, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव से पूछा गया कि क्या भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन में पुतिन आएंगे? इस पर प्रवक्ता ने […]

G20 Summit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल के अंत में भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं। इस बात के संकेत सोमवार को क्रेमलिन ने दिए हैं। दरअसल, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव से पूछा गया कि क्या भारत में होने वाले शिखर सम्मेलन में पुतिन आएंगे? इस पर प्रवक्ता ने कहा कि इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं किया गया है।

पिछले दो सम्मेलनों में नहीं पहुंचे पुतिन

पुतिन भारत आए तो यह बीते तीन साल में पहली बार होगा जब वे जी-20 मीटिंग में हिस्सा लेंगे। 2022 में इंडोनिशया के बाली में हुए जी-20 सम्मेलन में वे नहीं गए थे। उन्होंने यूक्रेन के हमले को लेकर पश्चिमी देशों के दबाव के बीच विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को अपनी जगह हिस्सा लेने के लिए भेज दिया था। वहीं, रोम में हुए जी-20 में भी पुतिन नहीं गए थे।

सितंबर को दिल्ली में होगा सम्मेलन

आगामी 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन होना है। पेस्कोव ने कहा कि रूस जी-20 प्रारूप में अपनी पूर्ण भागीदारी जारी रखता है, हम इसे जारी रखने का इरादा रखते हैं। यह भी पढ़ें:मोदी को मारो, अडानी-अंबानी खुद खत्म हो जाएंगे, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी ने दिया विवादित बयान, देखें VIDEO


Topics:

---विज्ञापन---