कौन है फिच का वह पूर्व सीईओ? जो लोगों को करता था सेक्स ऑडिशन देने के लिए मजबूर
Mike jefferiess sexual harassment case: अमेरिका के हाईएस्ट पेड सीईओ रहे माइक जेफरीज और उनके दोस्त के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। जेफरीज एबरक्रॉम्बी एंड फिच के पूर्व सीईओ रहे हैं। उनके खिलाफ 8 युवाओं ने आरोप लगाया कि वे जेफरीज के यौन कृत्यों से जुड़े कार्यक्रमों का हिस्सा रहे हैं। ये कार्यक्रम अमेरिका और दूसरे देशों में आयोजित किए गए थे। सेक्स के लिए युवाओं का शोषण किया गया था।
युवाओं ने आरोप लगाया है कि जेफरीज ने एक बिचौलिया भी रखा था, जो उससे मिलने आए युवाओं को मौखिक सेक्स या सेक्स ऑडिशन के लिए मजबूर करता था। ये लोग 2009 से 2015 हुए कार्यक्रमों में ऐसे कामों में शामिल रहे हैं। 70 साल के जेफरीज और 60 साल के स्मिथ के लिए उन्होंने ये सब किया था। जेफरीज ने 2014 में ए एंड एफ से रिजाइन किया था। वे अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-कॉल कर बनाते थे अश्लील वीडियो, 17 राज्यों में फैला था जाल; 252 क्लिप पकड़ीं
लोगों ने आरोप लगाया है कि काम से पहले उनको ये नहीं बताया गया था कि इसका नेचर क्या रहेगा। लेकिन घटनाओं में सेक्स को शामिल कर लिया गया, जो उन पर थोपा गया था। बीबीसी को इन लोगों ने बताया कि उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया। कई लोगों ने बताया कि जेफरीज और स्मिथ से मिलने से पहले संभावना थी कि उनका मॉडलिंग करार ए एंड एफ से हो जाएगा। जेफरीज और स्मिथ लगभग चार लोगों के साथ सेक्सुअल एक्टिविटीज करते थे। एक-दूसरे के साथ सेक्स को लेकर निर्देश भी देते थे। उन लोगों ने अपने कर्मियों के जरिए उनको हजारों डॉलर के लिफाफे भी सौंपे थे। उनका ये अनुभव नुकसानदेह रहा है।
यौन तस्करी के आरोपों की जांच हो
बीबीसी पैनोरमा के विशेष एपिसोड द एबरक्रॉम्बी गाइज: द डार्क साइड ऑफ कूल में युवाओं ने अपनी पीड़ा जाहिर की है। पूर्व मॉडल बैरेट पाल ने अपने साथ हुई घटना को लेकर दर्द बयां किया है। कहा कि उस कमरे में मुझसे जानवरों जैसा सलूक हुआ। मुझे इंसान नहीं, बल्कि एक शरीर समझा गया, जो दूसरों के सामने प्रस्तुत किया गया। रोते हुए कहा कि इस शरीर के साथ कोई कुछ भी कर सकता था।
इस घटना ने मेरी जिंदगी बदल दी। दो पूर्व अमेरिकी अभियोजकों ने मामले की जांच की मांग की है। इनमें ब्रैड एडवर्ड्स और एलिजाबेथ गेडेस शामिल हैं। दोनों की मांग है कि यौन तस्करी के आरोपों को लेकर क्लीयर किया जाना चाहिए। युवाओं ने बताया कि बिचौलिए का नाम जेम्स जैकबसन है। उसकी नाक का कुछ हिस्सा गायब है।
सेक्स को लेकर पहले नहीं किया था जिक्र
मामले में 23 साल का शख्स डेविड ब्रैडबेरी भी सामने आया है। जिसने कहा कि वह एक एजेंट के जरिए जैकबसन से मिला था। एजेंट ने कहा था कि ए एंड एफ के मालिकों से मिलने से पहले उससे मिलना होता है। लेकिन सेक्स को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया था। लेकिन बाद में उसे बताया गया कि वह जब तक जैकबसन के साथ ओरल सेक्स नहीं करेगा, माइक जेफरीज से नहीं मिलने दिया जाएगा। जिसके बाद मेरी हालत खराब हो गई थी। इन आरोपों के बाद अभी तक जेफरीज या स्मिथ की ओर से कोई सफाई नहीं आई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.