अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट 5306 की इमरजेंसी लैंडिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। फ्लाइट 228 लोगों को लेकर फ्लोरिडा के ऑरलैंडो एयरपोर्ट से एयरलाइंस का 3506 एयरबस जेट विमान उड़ा था और फ्लाइट को प्यूर्टो रिको के सैन जुआन में लुइस मुनोज मारिन एयरपोर्ट पर लैंड होना था, लेकिन लैंडिंग के समय विमान के फ्रंट लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। पहिया अचानक टूटकर अलग हो गया और विमान से आग की लपटें उठने लगीं।
पहिया टूटने के बाद फ्लाइट लड़खड़ाने लगी। वहीं आग की विकराल लपटें देखकर विमान में सवार 228 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। पैसेंजर्स ने हादसे का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि फ्लाइट सेफ लैंड हो गई, लेकिन इस भयावह लैंडिंग के कई वीडियो सामने आए हैं। एयरलाइन ने पैसेंजर्स के सुरक्षित होने की पुष्टि की। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड हादसे की जांच कर रहा है।
इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू किए गए पैसेंजर्स
वायरल वीडियो में विमान से आग की लपटें निकलती दिख रह हैं। यात्रियों के चिल्लाने और ईश्वर से प्रार्थना करने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हलांकि विमान की सेफ लैंडिंग हो गई और हादसे में किसी के घायल होने की खबर भी नहीं आई है, लेकिन पैसेंजर्स में दहशत फैल गई थी। वे चीखने चिल्लाने लग गए थे।
यात्रियों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू करके टैक्सीवे पर उतारा गया। हादसाग्रस्त विमान को बस से टर्मिनल तक पहुंचाया गया। फ्रंटियर एयरलाइंस ने हादसे की पुष्टि की और देशवासियों को बताया कि फ्लाइट सेफ लैंड हो गई है। सभी 228 यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। किसी को कई चोट नहीं लगी है।
यह भी पढ़ें: 5140 करोड़ खर्च, 14 दिन, 7 रिसर्च, 4 एस्ट्रोनॉट…जानें क्या है नासा का Axiom Mission 4?
पैसेंजर ने बयां किया आंखोंदेखा मंजर
एक पैसेंजर मेलानी गोंजालेज व्हार्टन ने हादसे को लेकर अपना अनुभव बताया। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि फ्लोरिडा से प्यूर्टो रिको के लिए परिवार के साथ उड़ान भरी थी, लेकिन वह उड़ान भयावह अनुभव बन गई, क्योंकि विमान ने लुइस मुनोज मारिन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की कोशिश की और हादसा हो गया। कुछ मिनटों के लिए तो लगा कि पृथ्वी पर हमारी कहानी का अंत हो गया है। उड़ान के दौरान अपनी खिड़की से दर्दनाक हादसे को देखा तो रूह कांप गई थी।