TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

प्लेन के इंजन में भड़की आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 153 यात्रियों और क्रू मेंबर्स में मचा हड़कंप

Emergency Landing News: अमेरिका में एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। लास वेगास से उड़ान भरने वाला विमान 10 मिनट के अंदर लौट आया, क्योंकि इंजन में आग लग गई थी। एयरलाइन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं FAA ने भी जांच रिपोर्ट तलब की है।

एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान के इंजन में खराबी आ गई थी।
Emergency Landing of Flight: अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, क्योंकि टेकऑफ होते समय विमान के इंजन में आग लग गई थी। पायलट ने इंजन में आग की लपटें देखकर पायलट ने ATC से संपर्क किया और वापस एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। फ्लाइट उड़ान भरने के बाद 10 मिनट के अंदर ही वापस लौट आई, लेकिन इंजन में आग लगने का पता चलने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया था। क्योंकि जब उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग के बाद प्लेन के इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू किया गया तो वे काफी डरे हुए थे। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि कई यात्रियों की डॉक्टरों की काउंसिलिंग करनी पड़ी। एयरलाइन ने हादसे के कारण यात्रियों को हुई परेशानी पर खेद जताया है।  

उड़ान भरते ही लग गई थी आग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडिया के साथ पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार, अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1665 ने लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर उड़ी फ्लाइट को नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट शहर में लैंडिंग करनी थी। एयरबस A321 विमान था, जो 10 मिनट के अंदर एयरपोर्ट पर लौट आया, क्योंकि एयरपोर्ट से उड़ते ही विमान के इंजन ने आग पकड़ ली थी। इंजन से धुंआ निकल रहा था, जिसे जमीन पर खड़े लोगों ने भी देखा और एयरपोर्ट स्टाफ को इसकी जानकारी दी। एयरपोर्ट स्टाफ ने ATC के जरिए फ्लाइट पायलट को इंजन में आग लगने की जानकारी दी। पायलट ने क्रू मेंबर्स और यात्रियों को अलर्ट किया। तुरंत ATC को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अप्रोच किया। यह भी पढ़ें:अलकनंदा में गिरा यात्रियों से भरा टेंपो, 2 की मौत और 9 लापता, बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा

फ्लाइट में कितने यात्री और क्रू मेंबर्स थे?

परमिशन मिलते ही प्लेन को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फ्लाइट में 153 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया है। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। जो अपनी फ्लाइट री-शेड्यूल कराना चाहते हैं और जो रिफंड चाहते हैं, वे एयरलाइन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। क्रू मेंबर्स ने मुश्किल घड़ी में भी प्रोफेशनलिज्म दिखाया। इसके लिए टीम के आभारी हैं। हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। जांच की कॉपी FAA को भी भेजी जाएगी। यह भी पढ़ें:Jammu Kashmir News: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग


Topics:

---विज्ञापन---